scorecardresearch
 

बेंगलुरु में बारिश बनी विलन, RCB-SRH मैच रद्द

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 10 का 29वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया.दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला.

Advertisement
X
बारिश ने बिगाड़ा खेल
बारिश ने बिगाड़ा खेल

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 10 का 29वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया.दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. बेंगलुरु में शाम से ही हो रही मूसलाधार बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया. बारिश कुछ मौकों पर कम भी हुई लेकिन उसने एक बार भी मैदानकर्मियों को मैदान को सुखाने के काम में नहीं लगने दिया. अंतिम रूप से भारतीय समयानुसार रात 11 बजे मैच रद्द करने की घोषणा की गई.

दोनों टीमों ने अब तक कुल आठ-आठ मैच खेले हैं. इससे पहले खेले गए सात-सात मैचों में से सनराइजर्स को चार में जीत और तीन में हार मिली थी जबकि बेंगलुरु को दो में जीत और पांच में हार मिली है.

अंक तालिका में सनराइजर्स आज के मैच से प्राप्त एक अंक के साथ नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है. मुम्बई पहले और कोलकाता दूसरे स्थान पर है. बेंगलोर की टीम पांच अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है.

Advertisement

प्वाइंट टेबल : कौन-सी टीम किस स्थान पर

टीम   मैच

जीते

हारे

बेनतीजा

प्वाइंट        

रन रेट

मुंबई    8  

6

2

0

12

+0.514

कोलकाता 7

5

2

0

10

+1.177

हैदराबाद  8

4

3

1

9

+0.481

पुणे      7

4

3

0

8

-0.627

पंजाब    7

3

4

0

6

-0.319

बेंगलुरु   8

2

5

1

5

-1.210

दिल्ली   6

2

4

0

4

+0.848

गुजरात  7

2

5

0

4

-0.844


Advertisement
Advertisement