scorecardresearch
 

IND vs WI: आज लोकल ब्वॉय संजू को मिलेगा मौका? लेकिन मैच पर बारिश का खतरा

भारत और विंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम  में खेला जाएगा. इस मैच से पहले सभी की जुबान पर एक ही सवाल है कि क्या स्थानीय खिलाड़ी संजू सैमसन को टीम में जगह मिलेगी?

Advertisement
X
संजू सैमसन (Twitter)
संजू सैमसन (Twitter)

Advertisement

  • दूसरा टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम में
  • संजू सैमसन होंगे अंतिम-11 में..?

भारत और विंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले सभी की जुबान पर एक ही सवाल है कि क्या स्थानीय खिलाड़ी संजू सैमसन को टीम में जगह मिलेगी? सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ भी टी-20 में चुना गया था, लेकिन वह अंतिम-11 में जगह नहीं बना पाए थे. विंडीज सीरीज के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में वापस बुलाया गया.

अब चूंकि दूसरा टी-20 सैमसन के घरेलू मैदान में ही होना है, ऐसे में स्थानीय प्रशंसकों की चाहत है कि 25 साल के इस क्रिकेटर  को मौका मिले. फैंस को पूरी उम्मीद है कि रविवार को अंतिम-11 में सैमसन जरूर होंगे.

Advertisement

एयरपोर्ट पर टीम का इंतजार कर रहे युवा क्रिकेट प्रशंसकों के एक ग्रुप ने कहा, 'लोकेश राहुल ने पहले मैच में अच्छा किया था, लेकिन हमें फिर भी उम्मीद है कि हमारे संजू सैमसन को अंतिम-11 में जगह मिलेगी, क्योंकि वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. हमारी एक ही चिंता है कि क्या हम पूरे 20 ओवर का मैच देख पाएंगे या नहीं क्योंकि बारिश की आशंका है.'

मारक फॉर्म में हैं विराट कोहली, आज ही कर देंगे सीरीज का फैसला?

पिच क्यूरेटर बीजू ने बारिश से पैदा होने वाली समस्याओं को लेकर कहा कि स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम इतना असरदार है कि ग्राउंड स्टाफ को बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू करने के लिए सिर्फ 30 मिनट चाहिए होंगे.

बीजू ने कहा, 'टर्फ के अंदर 3500 पाइप हैं और जैसे ही पानी नीचे जाएगा वैसे ही वो बाहर भी चला जाएगा. अगर मैच के दौरान बारिश होती है, तो हमें मैच को दोबारा शुरू करने के लिए सिर्फ 30 मिनट चाहिए होंगे.'

सैमसन केरल के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई है. उनसे पहले टीनू योहाना और एस. श्रीसंत राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके हैं.

Advertisement

यह इस मैदान पर तीसरा मैच है. सात नवंबर 2017 को भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था जो टी-20 था, लेकिन बारिश के कारण आठ ओवर प्रति पारी का हो गया था. इसके बाद यहां दूसरा मैच खेला गया, जो वनडे था. नवंबर 2018 भारत और विंडीज के बीच खेला गए इसे मैच को टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीता था.

Advertisement
Advertisement