बीसीसीआई में चल रही उथल-पुथल के बीच लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर अमल करने की तैयारी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार अब राष्ट्रीय चयन कमेटी में सिर्फ तीन सदस्य ही होंगे. वही यह तीनों सदस्य टेस्ट मैच के खिलाड़ी होने चाहिए. यह आदेश अगले चयन से ही लागू होगा. 22 जनवरी को होने वाले ईरानी कप के लिए टीम के चयन में इस नियम का पालन किया जाएगा. लोढ़ा कमेटी ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी को लिखे पत्र में कहा है कि चयनकर्ताओं की संख्या को पांच से घटाकर तीन कर दिया जाए.
लोढ़ा कमेटी के सेकेट्ररी गोपाल शंकर नारायण ने पत्र में लिखा है कि यह अच्छा होगा कि आप अगले चयन से ही टेस्ट मैच खेल चुके तीन चयनकर्ताओं से प्रक्रिया आगे बढ़वाएं. मौजूदा चयन समिति में गगन खोड़ा और जतिन परांजपे ही ऐसे मेंबर हैं जिन्हें टेस्ट मैच खेलने का अनुभव नहीं हैं.