scorecardresearch
 

Yusuf Pathan and Kirti Azad: ममता बनर्जी की पार्टी ने क्रिकेटर्स पर जताया भरोसा, लिस्ट में इन 2 वर्ल्ड चैम्पियंस के नाम

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने टीम इंडिया के दो पूर्व क्रिकेटर्स यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद को भी टिकट दिया. ये दोनों ही क्रिकेटर्स भारत के लिए वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. यूसुफ पठान को बरहामपुर और कीर्ति को दुर्गापुर से टिकट मिला है.

Advertisement
X
Yusuf Pathan And Kirti Azad
Yusuf Pathan And Kirti Azad

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. पार्टी ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है. खास बात यह है कि तृणमूल कांग्रेस ने टीम इंडिया के दो पूर्व क्रिकेटर्स यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद को भी टिकट दिया है. ये दोनों ही क्रिकेटर्स भारत के लिए वर्ल्ड कप जीत चुके हैं.

Advertisement

कीर्ति-यूसुफ यहां से लड़ेंगे चुनाव

यूसुफ पठान को ममता बनर्जी की पार्टी ने बरहामपुर से कैंडिडेट बनाया है है. इस बात की पूरी संभावना है कि पठान के सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी चुनाव लड़ेंगे. हालांकि कांग्रेस की ओर से इस सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है. अधीर रंजन ही इस सीट से मौजूदा सांसद हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) बरहामपुर से डॉ. निर्मल कुमार साहा का नाम पहले ही फाइनल कर चुकी है.

दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने दुर्गापुर से टिकट दिया है. इस सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के एसएस आहलूवालिया सांसद है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की ओर से इस सीट के लिए प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं किया गया है.

देखा जाए तो 41 साल के यूसुफ पठान पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पठान ने फरवरी 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायमेंट ले लिया था. पठान टी20 वर्ल्ड कप (2007) और 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे मैचों में 27 की औसत से 810 रन बनाए. वहीं 22 टी20 मैचों में उनके नाम 236 रन रहे. उन्होंने वनडे में 2 शतक और 3 अर्धशतक भी ठोके. यूसुफ पठान ने वनडे में 33 और टी20 में 13 विकेट भी अपने नाम किए.

Advertisement

Piyush Chawla ,Virender Sehwag ,Zaheer Khan ,Suresh Raina ,Harbhajan Singh and Yusuf Pathan pose with the world cup trophy in the players dressing...

यूसुफ पठान ने टी20 वर्ल्ड कप (2007) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया मुकाबला उनके टी20 करियर का आखिरी मैच था. वहीं, 2008 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने वनडे करियर का आगाज किया था. यूसुफ ने भारत के लिए आखिरी वनडे 2012 में खेला था.

कीर्ति दरभंगा से तीन बार रह चुके सांसद

जब भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव की अगुवाई में साल 1983 का वर्ल्ड कप जीता था, तो कीर्ति आजाद भी उस टीम का हिस्सा थे. कीर्ति ने बाद में अपने पिता भागवत झा आजाद (बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री) के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में एंट्री ली. कीर्ति भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दरभंगा लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं.

फिर कीर्ति आजाद ने फरवरी 2019 में कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली और धनबाद से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा. हालांकि वह उस चुनाव में हार गए थे. बाद में कीर्ति ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. कीर्ति ने भारत के लिए 7 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में कीर्ति ने 135 रन बनाने के साथ-साथ तीन विकेट लिए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में कीर्ति के नाम पर 269 रन और 7 विकेट दर्ज हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement