scorecardresearch
 

कोलकाता टेस्ट: इस नाकामी से गावस्कर के क्लब में शामिल हुए राहुल

भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को श्रीलंका के पेसर सुरंगा लकमल की गेंद पर विकेट के पीछे निरोशन डेकवेला ने लपक लिया.

Advertisement
X
राहुल
राहुल

Advertisement

गुरुवार को बारिश की वजह से लंबे इंतजार के बाद शुरू हुए कोलकाता टेस्ट की पहली ही गेंद पर विकेट गिरा. भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को श्रीलंका के पेसर सुरंगा लकमल की गेंद पर विकेट के पीछे निरोशन डेकवेला ने लपक लिया. राहुल टेस्ट में लगातार 7 अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद 'शून्य' पर लौटे.

टेस्ट में पहली गेंद पर आउट होने वाले छठे भारतीय

केएल राहुल भारत के उन खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए, जो टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर आउट हुए. वे भारत की ओर से अनचाही उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय हैं. आखिरी बार 2007 में वसीम जाफर बांग्लादेश के खिलाफ चंटगांव टेस्ट की पहली ही गेंद पर मशरफे मुर्तजा की गेंद पर बोल्ड हो गए थे.

भारत की ओर से अब तक 8 बार ऐसा हो चुका है, जब कोई बल्लेबाज टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर आउट हुआ. सुनील गावस्कर को सर्वाधिक 3 बार यह झटका लगा.

Advertisement

सुनील गावस्कर, तीन बार- 1974, 1983, 1987

सुधीर नाइक- 1974

डब्ल्यूवी रमण- 1990

शिव सुंदर दास- 2002

वसीम जाफर- 2007

लोकेश राहुल- 2017

राहुल वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूक गए

लोकेश राहुल इस पारी में भी अर्धशतक जमाने में कामयाब हो जाते, तो टेस्ट इतिहास में लगातार 8 अर्धशतक जमाने वाले वे एकमात्र बल्लेबाज होते. अब तक लगातार 7 अर्धशतक जमाने वालों में राहुल सहित 6 खिलाड़ियों के नाम हैं. अन्य पांच हैं- एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज), एंडी फ्लावर (जिंबाब्वे), शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज), कुमार संगकारा (श्रीलंका) और क्रिस रोजर्स (ऑस्ट्रेलिया)

केएल राहुल 7 पारियों के बाद शून्य

90 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरू, मार्च 2017

51 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरू, मार्च 2017

67 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, रांची, मार्च 2017

60 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला, मार्च 2017

51*रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला, मार्च 2017

57 रन, विरुद्ध, श्रीलंका, कोलंबो, अगस्त 2017

85 रन, विरुद्ध, श्रीलंका, पल्लेकेल, अगस्त 2017

0 रन, विरुद्ध, श्रीलंका, कोलकाता, नवंबर 2017

Advertisement
Advertisement