scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ शतक से चूके लोकेश राहुल, पुजारा की दमदार वापसी

इंडिया 'ए' और ऑस्ट्रेलिया 'ए' के बीच शुरू हुए पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच के पहले दिन लोकेश राहुल और कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि राहुल मात्र 10 रन से अपने शतक चूक गए और वह 90 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement
X

इंडिया 'ए' और ऑस्ट्रेलिया 'ए' के बीच शुरू हुए पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच के पहले दिन लोकेश राहुल और कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि राहुल मात्र 10 रन से अपने शतक चूक गए और वह 90 रन बनाकर आउट हुए. वहीं बांग्लादेश दौरे में प्लेयिंग एलेवेन से बाहर कर दिए गए पुजारा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए. दिन के खेल की समाप्ति तक इंडिया 'ए' ने 6 विकेट पर 221 रन बना लिए थे.

Advertisement

बतौर कोच द्रविड़ पहली बार एक्शन में
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में पहली बार इंडिया 'ए' की टीम मैदान पर उतरी. हालांकि टीम की शुरुआत खराब रही और पहला विकेट (अभिनव मुकुंद 9) मात्र 20 के कुल स्कोर पर गिर गया. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान चेतेश्वर पुजारा और लोकेश राहुल ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 107 रन जोड़े.

पुजारा के आउट होते ही लगा गया विकेटों का तांता
भारत 'ए' का दूसरा विकेट पुजारा के रूप में गिरा. पुजारा के आउट होते ही एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाज आउट होते चले गए. जहां करुण नायर खाता भी नहीं खोल पाए वहीं नमन ओझा मात्र 10 रन पर पवेलियन लौट गए. श्रेयश अय्यर ने संघर्ष पेश करते हुए 39 रनों की अच्छी पारी खेली. स्टंप के समय विजय शंकर चार जबकि अमित मिश्रा शून्य पर नाबाद थे.

Advertisement

आस्ट्रेलिया की तरफ से मध्यम गति के गेंदबाज एंड्रयू फेकेट ने 38 रन देकर 2 जबकि बायें हाथ के स्पिनर स्टीवन ओकीफ ने 66 रन देकर दो विकेट लिए हैं. शॉन एबट और गुरिंदर संधू को एक-एक विकेट मिला है.

Advertisement
Advertisement