scorecardresearch
 

Lord Of The Rings: जब मैच देखने पहुंचे दर्शकों से मचवाया गया शोर और शूट हो गया फिल्म की लड़ाई का हिस्सा

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया वनडे मुकाबला इसलिए भी याद किया जाता है, क्योंकि यहां आए दर्शकों के शोर का इस्तेमाल एक मशहूर फिल्म में किया गया था.

Advertisement
X
Lord Of The Rings, The Two Towers (File Pic)
Lord Of The Rings, The Two Towers (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साल 2002 में खेला गया था वनडे मुकाबला
  • डायरेक्टर पीटर जैकसन ने रिकॉर्ड की थी आवाज

क्रिकेट को लेकर देश और विदेश में कई फिल्में बनी हैं, वो चाहे किसी खिलाड़ी के जीवन पर हो या फिर क्रिकेट किसी कहानी का हिस्सा हो. लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक बार ऐसा भी हुआ कि एक लाइव मैच में दर्शकों द्वारा मचाए गए शोर का इस्तेमाल हॉलीवुड की काफी पॉपुलर फिल्म Lord Of The Rings में किया गया. आज ही के दिन यानी 16 फरवरी को वो मैच हुआ था. 

16 फरवरी, 2002. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंग्टन में वनडे मुकाबला खेला जा रहा था. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रनों का स्कोर बनाया और उसके आठ विकेट गिर गए थे. इंग्लैंड का इस मुकाबले में काफी बुरा हाल हुआ था, क्योंकि पूरी टीम सिर्फ 89 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. 

उस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से आंद्रे एडम्स ने सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जबकि नाथन एस्टल ने 4 रन देकर तीन विकेट निकाले थे. खैर, मैच का नतीजा आसानी से सामने आ गया. 

Advertisement


लेकिन ये मैच इस वजह से याद नहीं किया जाता है, मैच के बीच में यानी पहली पारी खत्म होने के बाद अचानक एक व्यक्ति माइक के साथ ग्राउंड में आता है और दर्शकों से शोर मचाने के लिए कहता है. ये व्यक्ति पीटर जैकसन था, न्यूजीलैंड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर जिन्होंने कई पॉपुलर फिल्में, सीरीज़ बनाई हैं.  

दर्शकों द्वारा मचाए गए इस शोर को लॉर्ड ऑफ द रिंग्स- द टू टावर्स में लड़ाई के एक सीन में इस्तेमाल किया गया और उसकी आवाज़ वहां से डाली गई. पीटर जैकसन ने दर्शकों से वहां पर वॉर क्राइ के कई डायलॉग और नारे बुलवाए, यानी स्टेडियम में मौजूद 25 हज़ार लोग जो सिर्फ मैच देखने आए थे वह अब फिल्म का हिस्सा बन चुके थे. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement