scorecardresearch
 

Shardul Thakur: जो IPL नीलामी में रहा अनसोल्ड, वही बना LSG का तुरुप का इक्का... SRH की बख‍िया उधेड़ी, 'शतक' भी जड़ा

SRH Vs LSG, IPL 2025: 'लॉर्ड' का उपनाम शार्दुल ठाकर के पीछे क्यों लगाया जाता है, यह बात लखनऊ सुपर जायंट्स के ल‍िए उन्होंने गेंदबाजी से साबित कर दी. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ टीम को ज‍िताने में अहम भूम‍िका न‍िभाई, वहीं मैच में IPL के 100 विकेट पूरे किए और पर्पल कैप होल्डर भी बन गए.

Advertisement
X
Shardul Thakur produces a special bowling spell to help LSG clinch a BIG win and takes home the Player of the Match award (Credit: PTI Photo)
Shardul Thakur produces a special bowling spell to help LSG clinch a BIG win and takes home the Player of the Match award (Credit: PTI Photo)

Shardul Thakur in IPL 2025: IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बल्लेबाजी क्रम सबसे खतरनाक माना जा रहा है, लेकिन इसी बल्लेबाजी क्रम की गर्दन तोड़ने में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अहम भूम‍िका न‍िभाई और बाकी काम बाद में न‍िकोलस पूरन और म‍िचेल मार्श ने कर दिया. इस तरह लखनऊ की टीम ने अपनी पहली जीत इस टूर्नामेंट में हैदराबाद में 28 मार्च को दर्ज की. 

Advertisement

'लॉर्ड' के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने सबसे SRH की बैट‍िंग लाइनअप के दो खतरनाक बल्लेबाजों अभ‍िषेक शर्मा (6) ओर ईशान किशन (0) को इकाई के अंकों में समेट दिया. उन्होंने 34 रन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए. जो शार्दुल ठाकुर का आईपीएल में गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं शार्दुल ने इस दौरान आईपीएल में अपना विकेट का शतक (100 विकेट) भी पूरा किया. 33 साल के शार्दुल  अब आईपीएल में फ‍िलहाल पर्पल कैप होल्डर (6 विकेट) भी बन गए हैं. 

लॉर्ड शार्दुल के बाद रही सही कसर निकोलस पूरन (70 रन) ने पूरी कर दी. पूरन ने इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. उन्होने 18 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. बाद में उन्होंने मिचेल मार्श (52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 27 मार्च को 116 रन की साझेदारी की. इस तरह इस टी20 मैच में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर अपना खाता खोला. 

Advertisement

IPL में अनसोल्ड रहे थे शार्दुल 
शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. शार्दुल ने दिल्ली के ख‍िलाफ इस आईपीएल सीजन के पहले मुकाबले में भी 2 ओवर्स में 19 रन देकर 2 विकेट झटके थे. शार्दुल ठाकुर ने साल 2015 में पंजाब किंग्स के साथ IPL डेब्यू किया था. तब से अब तक उन्होंने 97 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 100 विकेट लेने के अलावा 307 रन बनाए हैं. 

जहीर खान की वजह से मिला मौका 
शार्दुल ने अगले महीने से शुरू होने वाले नए सीजन के लिए इंग्लिश काउंटी  टीम एसेक्स के साथ करार किया था. पिछले महीने रणजी के नॉकआउट चरण के दौरान उन्हें एलएसजी के मेंटर जहीर खान का फोन आया, जिसमें उन्हें चोट के कारण सब्स्टीट्यूट के रूप में फ्रेंचाइजी में शामिल होने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया था. 23 मार्च तक ठाकुर औपचारिक रूप से आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं बने थे, उन्हें चोटिल मोहसिन खान की जगह 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर शामिल किया गया था. 

घायलों की फौज के बीच चमके 
इंजर्ड आवेश खान की हैदराबाद के ख‍िलाफ मैच में वापसी हुई. वहीं मोहसिन खान पिंडली में खिंचाव के चलते टूर्नामेंट से बाहर हैं. मयंक यादव की फ‍िटनेस भी हिचकोले खा रही है. ऐसे में शार्दुल लखनऊ की टीम के ल‍िए संजीवनी बूटी साबित हुए हैं. 

Advertisement

शार्दुल ठाकुर का टीम इंड‍िया के प्रदर्शन 
शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 129 विकेट चटकाने के अलावा 729 रन बनाए.उन्होंने दिसंबर 2023 से भारत के लिए सेंचुर‍ियन में आख‍िरी टेस्ट खेला था. वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पुणे में हुआ मुकाबला उनका उस फॉर्मेट में आख‍िरी मैच था, इसके इतर टी20 में वो फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खि‍लाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement