IPL 2025, LSG vs MI Highlights: 4 अप्रैल 2025 की तारीख, मैदान: अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, मौका था लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2025 का मैच नंबर 16. इस मुकाबले में जो कुछ मुंबई की पारी के अंतिम ओवर्स में देखने को मिला, उसने मैदान में आए दर्शकों का पैसा वसूल किया ही, वहीं जो लोग रात तक जग कर इसे लाइव देख रहे थे, उनको भी इस आईपीएल का सबसे रोमांचक मैच दिखा दिया.
एक समय मुंबई की टीम इस मुकाबले को जीतने की स्थिति में लग रही थी, लेकिन फिर जो काम शार्दुल ठाकुर ने किया, उससे पूरे मैच की तस्वीर ही बदल गई.
शार्दुल ठाकुर ने 19वां महत्वपूर्ण ओवर फेंका, जिसने मैच के रिजल्ट को पलटने का काम किया. उस समय मुंबई इंडियंस को अंतिम दो ओवर्स में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, कप्तान हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा क्रीज पर थे. ठाकुर के ओवर (6 गेंदों) में केवल सात रन बने, जिसमें अंतिम गेंद पर डबल रन आया.
खास बात यह रही कि शार्दुल ठाकुर के इसी ओवर में मुंबई इंडियंस के प्रबंधन को एक कड़ा फैसला भी लेना पड़ा. उनको तिलक वर्मा को रिटायर्ट आउट के लिए कहना पड़ गया. दरअसल, तिलक वर्मा ने 23 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली, जो टी20 के मानकों पर कहीं से भी खरी नहीं उतरती. इसी स्कोर पर तिलक रिटायर्ड आउट होकर वापस आ गए.
Karu mein tera sajda 🙇♂️ pic.twitter.com/9nf1qKzUdz
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 4, 2025
इसके बाद अंतिम ओवर लखनऊ टीम के आवेश खान ने फेंका. जहां MI को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे, लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम टारगेट से 12 रन दूर रह गई.
2️⃣ Bowlers
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2025
2️⃣ Overs
2️⃣ Points
The 𝐇𝐄𝐑𝐎𝐄𝐒 of #LSG's win 🫶#TATAIPL | #LSGvMI | @LucknowIPL | @imShard | @Avesh_6 pic.twitter.com/zVtwhuZqZZ
लखनऊ Vs मुंबई आईपीएल 2025 मैच में क्या हुआ?
हार्दिक पांड्या ने टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिये और सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ और लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया.
A spell of the highest authority 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2025
Digvesh Singh's economical effort in a high-scoring game gets him a well-deserved Player of the Match award! 🔥
Scorecard ▶️ https://t.co/HHS1Gsb3Wz#TATAIPL | #LSGvMI | @LucknowIPL pic.twitter.com/uH4s0GjFQ8
इससे पहले लखनऊ ने पहले खेलते हुए मिचेल मार्श (60, 31 गेंद) और एडेन मार्करम (53 रन, 38 गेंदों) की पारियों की बदौलत 203/8 का स्कोर खड़ा किया था. बाद में लखनऊ की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच दिग्वेश राठी ने भी 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया. उनके इस स्पेल ने लखनऊ की टीम पर ब्रेक लगा दिया.