scorecardresearch
 

LSG Vs MI, IPL 2025: लखनऊ के नवाबों के सामने आज मुंबई की पलटन, पंत और रोहित की होगी अग्न‍िपरीक्षा, ये 5 ख‍िलाड़ी बनेंगे एक्स फैक्टर

LSG Vs MI, IPL 2025: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) में आज (4 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंड‍ियंस की टक्कर है. इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल में अपनी मजूबत करना चाहेंगी.

Advertisement
X
LSG vs MI IPL 2025
LSG vs MI IPL 2025

LSG Vs MI, IPL 2025: भारतीय क्रिकेट के दो सुपरस्टार रोहित शर्मा और ऋषभ पंत आज (शुक्रवार) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आमने-सामने होंगे. खास बात यह है कि यह दोनों ही ख‍िलाड़ी फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं. रोहित ने जहां 3 मैचों में 21 रन बनाए हैं, वहीं ऋषभ पंत ने भी 3 मैचों में 17 रन बनाए हैं. यानी एक तरह से लखनऊ के 'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम' में इन दोनों की अग्न‍िपरीक्षा होगी. 

Advertisement

5 बार की आईपीएल चैम्प‍ियन मुंबई इंडियंस (MI) इस सीजन में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. उसने तीन मैचों में सिर्फ दो अंक हासिल किए हैं. भारतीय कप्तान रोहित की बल्लेबाजी की खराब फॉर्म ने मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट मुश्किल में डाल दिया है. एलएसजी के कप्तान पंत के लिए भी यही स्थिति है, जिनकी खराब फॉर्म घरेलू टीम के लिए मददगार साबित नहीं हो रही है. 

दोनों टीमें तीन मैचों में एक-एक जीत के साथ लगभग बराबर की स्थिति में हैं. ऐसे में मुकाबला इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम परिस्थितियों का बेहतर फायदा उठाती है. क्यूरेटर घरेलू टीमों के लिए अनुकूल पिच मुहैया नहीं करा रहे हैं, जिससे कुछ फ्रेंचाइजी के कोच और खिलाड़ी निराश हैं. जहीर खान ने पंजाब किंग्स (PBKS) संग मुकाबले के बाद सवाल उठाए थे. 

Advertisement

ऐसे में पावरप्ले ओवरों में बल्ले या गेंद से बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम ही जीत दर्ज कर सकती है. चोट के कारण मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय से अनुपस्थिति और उनकी वापसी पर प्रबंधन की चुप्पी ने हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम की निराशा को और बढ़ा दिया है.

हालांकि मुंबई को युवा बाएं हाथ के गेंदबाज अश्विनी कुमार की तेज गेंदबाजी से सफलता मिली, जिन्होंने 31 मार्च को घरेलू मैदान पर गत चैम्प‍ियन कोलकाता नाइट राइडर्स के ख‍िलाफ तीन ओवर में 4/24 के शानदार आंकड़े के साथ अकेले दम पर मैच ज‍िता द‍िया. उनके प्रदर्शन के बारे में अभी कोई फैसला करना जल्दबाजी होगी, लेकिन 23 वर्षीय पंजाब के तेज गेंदबाज के रूप में मुंबई को उम्मीद की एक किरण दिखी है. 

IPL
अश्विनी कुमार

उन्होंने अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे नामी बल्लेबाजों को आउट किया और आईपीएल में डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए. आईपीएल ने समय-समय पर युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मंच दिया है, लेकिन कुछ ही खिलाड़ी लगातार ऐसा कर पाए हैं. मयंक यादव अपनी तेज गति से सभी को प्रभावित करने के बाद अचानक गायब हो गए. MI को उम्मीद होगी कि अश्विनी एक मैच तक ही अपने प्रदर्शन को सीम‍ित नहीं रखेंगे. 

Advertisement

MI ने आखिरकार वानखेड़े में KKR के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन यह साउथ अफ्रीकी कीपर-बल्लेबाज रयान रिकेल्टन थे, जिन्होंने कम स्कोर का पीछा करते हुए उन्हें जीत दिलाई. रोहित और 'मिस्टर 360 डिग्री' सूर्यकुमार यादव को एक ऐसी टीम में बड़ी भूमिका निभानी होगी, जो वास्तव में गहराई से बल्लेबाजी नहीं करती है, लेकिन उसके पास धीमे और तेज गेंदबाजों की एक सीरीज है जो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. 

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने विशाखापत्तनम में IPL के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से एक विकेट से मिली हार के बाद वास्तव में अपनी लय हासिल नहीं की है. वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में हैं और तीन मैचों में 189 रन बनाकर स्कोरिंग चार्ट में सबसे आगे हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं, लेकिन उनके कारनामे एलएसजी के अन्य बल्लेबाजों पर असर नहीं दिखा पाए हैं, सिवाय ऑस्ट्रेलियाई म‍िचेल मार्श के, जिन्होंने भी इस संस्करण में अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं. 

उनकी अधिकांश परेशानियां शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई की अगुआई वाली उनकी गेंदबाजी और बल्ले से उनके करिश्माई कप्तान पंत के खराब फॉर्म के कारण हैं. 

हेड टू हेड 
कुल मैच: 6
लखनऊ जीता: 5 
मुंबई जीता: 1

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, आकाश दीप.

Advertisement

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार.

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आकाश दीप, आकाश सिंह, आवेश खान, आयुष बदोनी, मैथ्यू ब्रीट्जके, युवराज चौधरी, राजवर्धन हेंगरगेकर, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, आर्यन जुयाल, अर्शिन कुलकर्णी, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, शार्दुल ठाकुर, मयंक यादव. 

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, विल जैक्स, बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज, मुजीब उर रहमान, नमन धीर, विघ्नेश पुथुर, सत्यनारायण राजू, रयान रिकेलटन, म‍िचेल सेंटनर, कर्ण शर्मा, रोहित शर्मा, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, रीस टॉप्ली, सूर्यकुमार यादव.  

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: निकोलस पूरन (कप्तान), ऋषभ पंत, रयान रिकेल्टन, मिचेल मार्श, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स,  हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर.

5 ख‍िलाड़ी जो बनेंगे एक्स फैक्टर: निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, म‍िचेल मार्श, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत.

Live TV

Advertisement
Advertisement