scorecardresearch
 

LSG vs PBKS: प्रियांश आर्या को आउट कर दिग्वेश राठी ने की ऐसी हरकत, चर्चा में आया Video

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए. इसके जवाब में जब पंजाब की टीम मैदान में उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. प्रियांश आर्या महज 8 रन बनाकर दिग्वेश राठी का शिकार बने.

Advertisement
X
दिव्येश राठी का अंदाज चर्चा का विषय. (IPL Twitter)
दिव्येश राठी का अंदाज चर्चा का विषय. (IPL Twitter)

Lucknow Super Giants (LSG) vs Punjab Kings (PBKS) Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-13 में आज (1 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की भिड़ंत पंजाब किंग्स (PBKS) से हुई. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए. इसके जवाब में जब पंजाब की टीम मैदान में उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. प्रियांश आर्या महज 8 रन बनाकर दिग्वेश राठी का शिकार बने. लेकिन प्रियांश का विकेट लेने के बाद राठी ने मैदान पर कुछ ऐसा किया जो अब चर्चा में है.

Advertisement

दिव्येश राठी का अंदाज चर्चा में

172 रनों का पीछा करने जब पंजाब की टीम मैदान में उतरी तो पारी का आगाज प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने किया. दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की.लेकिन तीसरे ओवर में प्रियांश आर्या को दिग्वेश राठी ने आउट कर दिया. उनका विकेट लेने के बाद राठी ने प्रियांश आर्या के करीब जाकर हाथ पर उनका टिकट काटा. उनका ये अंदाज अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. 

यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS: 3 मैच में कुल 17 रन... 27 करोड़ की कीमत वाले ऋषभ पंत फिर फ्लॉप!

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी से मिलता दिखा अंदाज

दरअसल, दिग्वेश राठी की गेंद पर प्रियांश आर्या ने ऑफ के बाहर शॉर्ट शॉट खेला. लेकिन फुटवर्क की कमी के कारण टॉप एज पर गेंद गई. शार्दुल ठाकुर मिड-ऑन से आगे बढ़े और सुरक्षित कैच लिया. इसके बाद प्रियांश आर्या के पास जाकर राठी ने अपनी नोटबुक में कुछ लिखा. अंपायर ने तुरंत दिग्वेश राठी से इस बारे में बात की और उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा. हालांकि, राठी का ये अंदाज वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स के जश्न से काफी मिलता-जुलता दिखा.


ऐसे रही लखनऊ की पारी

Advertisement

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही. पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल मार्श अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद चौथे ओवर में मारक्रम भी 28 रन बनाकर आउट हो गए. अगले ही ओवर में पंत को मैक्सवेल ने शिकार बना लिया. वो केवल 2 रन ही बना सके. इसके बाद पूरन ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और 44 रन की पारी खेली लेकिन चहल ने उन्हें अपना शिकार बनाया. वहीं, 16वें ओवर में डेविड मिलर भी आउट हो गए. इसके बाद मिलर और बदोनी ने शानदार बल्लेबाजी की. बदोनी ने 41 और समद ने 27 रनों की पारी खेली. जिसके दम पर लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः 

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत , आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई.

Live TV

Advertisement
Advertisement