scorecardresearch
 

IPL 2022, Lucknow Super Gaints: ‘8 साल के बच्चे ने मैसेज किया’, जानें Lucknow टीम ने कैसे रखा अपना नाम

RPSG ग्रुप के संजीव गोयनका ने अपनी टीम के नाम का ऐलान किया और अब टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम से जानी जाएगी. इस टीम के नामकरण की दिलचस्प स्टोरी है, जिसमें 8 साल के एक बच्चे का स्पेशल रोल है.

Advertisement
X
Lucknow IPL Team
Lucknow IPL Team
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल में पहली बार हिस्सा लेगी लखनऊ टीम
  • पुणे टीम से मिलता-जुलता है टीम का नाम

IPL 2022, Lucknow Super Gaints: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार शामिल हो रही लखनऊ टीम ने बीते दिन अपने नाम का ऐलान कर दिया है. RPSG ग्रुप के संजीव गोयनका ने अपनी टीम के नाम का ऐलान किया और अब टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम से जानी जाएगी. इस टीम के नामकरण की दिलचस्प स्टोरी है, जिसमें 8 साल के एक बच्चे का स्पेशल रोल है.

लखनऊ की टीम ने नाम के लिए एक कैंपेन चलाया था. जिसमें सोशल मीडिया पर लोगों से सुझाव मांगे गए थे, मैनेजमेंट को लाखों में इसके लिए सुझाव भी मिले. लेकिन टीम मालिक संजीव गोयनका ने खुलासा किया कि कैसे 8 साल के एक बच्चे ने सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का आइडिया दिया था.

आजतक से खास बातचीत में संजीव गोयनका ने कहा, ‘जब हमने लखनऊ टीम के लिए बिड जीती थी, उसके एक घंटे बाद दिल्ली के रहने वाले 8 साल के लड़के ने मैसेज किया था और बोला था कि आपकी टीम का नाम लखनऊ सुपरजायंट्स होना चाहिए.’

Advertisement


संजीव गोयनका ने बताया कि जब हमने ये कैंपेन चालू किया, तब उस बच्चे ने फिर मुझे ट्विटर पर टैग करते हुए मैसेज किया और कहा कि अगर आप अपनी टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स रखेंगे, तो ये मत भूलिएगा कि सबसे पहले मैंने ही ये आइडिया दिया था.

संजीव गोयनका के मुताबिक, उनकी ओर से उस बच्चे को सभी मैच के टिकट ऑफर किए गए हैं और अब सबकुछ उनके पैरेंट्स पर निर्भर करता है. लेकिन उस बच्चे को लखनऊ सुपरजायंट्स के क्रिकेटर्स के साइन वाली बैट जरूर गिफ्ट की जाएगी. 

आपको बता दें कि RPSG ग्रुप इससे पहले आईपीएल में पुणे टीम का मालिक रहा है, तब उस टीम का नाम पुणे सुपरजायंट्स होता था. ऐसे में अब जब लखनऊ सुपरजायंट्स आया तो हर किसी ने यही कहा कि पुरानी ही टीम का नाम फिर नए शहर के साथ जोड़ दिया गया है. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement