scorecardresearch
 

Lucknow Super Giants, IPL Auction 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने खाली किया बैंक, लेकिन बनाई दमदार टीम, गौतम गंभीर की रणनीति ने किया सबको फेल

लखनऊ सुपर जायंट्स पहले ही केएल राहुल को अपना कप्तान घोषित कर चुकी थी, लेकिन ऑक्शन में भी उसने अपने पाले में कई देशी और विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है जो अपने दम पर मैच पलट सकते हैं.

Advertisement
X
Gautam Gambhir, Sanjeev Goenka (@IPL)
Gautam Gambhir, Sanjeev Goenka (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल ऑक्शन में छा गई लखनऊ सुपर जायंट्स
  • आवेश खान, क्विंटन डि कॉक को अपने खाते में किया

Lucknow Super Giants, IPL Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार शामिल हो रही लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बार मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात कर दी. आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ एक मात्र ऐसी टीम रही, जिसके पास एक भी रुपया नहीं बचा. यानी उन्होंने अपने पर्स के सभी 90 करोड़ रुपये खर्च कर दिए, लेकिन अगर लखनऊ के खिलाड़ियों की लिस्ट देखें तो उसकी टीम काफी दमदार साबित होती नज़र आई है.

आईपीएल मेगा ऑक्शन की टेबल पर टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने पूरी तरह से मोर्चा संभाला हुआ था. लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका, कोच एंडी फ्लावर के साथ मिलकर गौतम गंभीर ने अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई और कई अहम खिलाड़ियो को अपने खाते में डाल लिया.

Advertisement


कैसी दिख रही है लखनऊ की टीम?

अगर लखनऊ टीम की बात करें तो उसके पास अब केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक जैसे दमदार ओपनर हैं, दोनों ही विकेटकीपर भी हैं. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा जैसे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी हैं, जो अंत में धुआंधार पारी खेलकर मैच को फिनिश भी कर सकते हैं. 

क्लिक करें: IPL Auction में इन 5 बातों की उम्मीद किसी को नहीं थी, कहीं उम्मीद से ज्यादा बरसा पैसा, कहीं रहा सूखा...

सबसे खास है कि लखनऊ के पास मार्क वुड, आवेश खान जैसे फास्ट बॉलर हैं, आवेश खान ने पिछले सीजन में दिल्ली के लिए कमाल किया था. जबकि मार्क वुड की तेज रफ्तार बॉल झेल पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है. हालांकि, आवेश खान जैसे युवा बॉलर के लिए अभी से ही दस करोड़ रुपये खर्च कर देना कई लोगों को अखर भी गया. 

Advertisement

वेस्टइंडीज़ के जेसन होल्डर को अपनी टीम में करके लखनऊ ने एक ऑलराउंडर को साथ किया, साथ ही लीडरशिप ग्रुप में भी एक अहम फायदा हुआ. अगर अन्य ऑप्शन देखें तो इविन लुईस जैसा ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाला ओपनर भी लखनऊ के पास है. 

काम कर गई गंभीर रणनीति!

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही है, ऐसे में एक नई टीम के लिए बेहतर टीम तैयार करना बड़ी चुनौती थी. लेकिन गौतम गंभीर का अनुभव यहां पर काम आता दिखा है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैम्पियन बनाया है. यही वजह है कि युवा, देशी और विदेशी खिलाड़ियों का मिक्सचर लखनऊ के पास बेहतर नज़र आता है. 


लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित Best प्लेइंग इलेवन
1.    केएल राहुल (कप्तान)
2.    क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर, विदेशी)
3.    मनीष पांडे
4.    मार्कस स्टोइनिस (विदेशी)
5.    दीपक हुड्डा
6.    क्रुणाल पंड्या
7.    जेसन होल्डर (विदेशी)
8.    कृष्णप्पा गौतम
9.    मार्क वुड (विदेशी)
10.  रवि बिश्नोई
11.  आवेश खान

लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वॉड

ड्राफ्ट किए गए- केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)
बल्लेबाज/विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक (6.75 करोड़), मनीष पांडे (4.60 करोड़), मनन वोहरा (20 लाख), इविन लुईस (2 करोड़)
ऑलराउंडर- जेसन होल्डर (8.75 करोड़), दीपक हुड्डा (5.75 करोड़), कुणाल पांड्या (8.25 करोड़), के गौतम (90 लाख), आयुष बडोनी (20 लाख), काइल मेयर्स (50 लाख), करण शर्मा (20 लाख)
गेंदबाज- मार्क वुड (7.5 करोड़), आवेश खान (10 करोड़), अंकित राजपूत (50 लाख), दुष्मंता चामीरा (2 करोड़), शाहबाज नदीम (50 लाख), मोहसिन खान (20 लाख), मयंक यादव (20 लाख)

Advertisement

स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 21 (14 भारतीय, 7 विदेशी) 


 

Advertisement
Advertisement