इंडियन प्रीमियर लीग में इस सीजन 2 नई टीमें शामिल हुई हैं. लखनऊ और अहमदाबाद, दोनों टीमें IPL मेगा ऑक्शन के पहले अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी हैं. लखनऊ के टीम मेंटर गौतम गंभीर ने लखनऊ की IPL में ऑक्शन को लेकर बन रही रणनीति के बारे में भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बात रखी.
मेगा ऑक्शन से पहले दोनों नई टीमों को 3 खिलाड़ियों को अपने ड्राफ्ट में चुनना था, लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल किया.
इन नामों को साथ जोड़ने के बाद लखनऊ की नजर कई बड़े नामों पर भी है. गौतम गंभीर ने कहा, 'हमारे पास एक विरासत तैयार करने का शानदार मौका है, ऐसे में हम किसी भी टीम की नकल की बजाए हम अपनी एक नई लेगेसी बनाना चाहेंगे.'
लखनऊ इस मेगा ऑक्शन में कई बड़े नामों को अपनी टीम में शामिल करने पर विचार कर रहा है. इस मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, कैगिसो रबाडा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, श्रेयस अय्यर जैसे कई खिलाड़ी होंगे और इन खिलाड़ियों पर हर टीम बड़ी रकम इन्वेस्ट करने के लिए तैयार होगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने कहा, 'पिछली बार संजीव गोयनका सर ने पुणे की टीम खरीदी थी, वह IPL जीतने से महज 1 रन दूर रह गई थी. अब हमारे पास उस अधूरे काम को पूरा करने का मौका है.'
गंभीर ने रवि बिश्नोई के लखनऊ टीम में जुड़ने पर कहा, 'रवि बिश्नोई का सेलेक्शन टीम के काफी बेहतरीन है, वह युवा हैं, विकेट झटकने में माहिर हैं, और वह खेल के हर मौकों पर गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं. वह आपकी अंतिम ग्यारह में एक पक्के खिलाड़ी के रूप में ही होने चाहिए.'
लखनऊ ने केएल राहुल को अपना कप्तान नियुक्त किया है. हाल ही में लखनऊ ने अपने नाम का भी ऐलान किया है. फैंस से सुझाव मांगने के बाद गोयनका ग्रुप ने टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स रखा.