scorecardresearch
 

Madan Lal: बिजली-बिजली गाने पर जमकर थिरके मदनलाल, रणवीर और हार्डी संधू भी आए नज़र

साल 2022 का रंगारंग आगाज हो चुका है. दुनिया भर में लोगों ने नए साल का स्वागत किया और जश्न में शरीक हुए. भारत में भी नए साल की रौनक देखने को मिली और लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को बधाईयां दीं.

Advertisement
X
Madan Lal-Hardy-Ranveer
Madan Lal-Hardy-Ranveer
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मदनलाल ने बिजली सॉन्ग पर किया डांस
  • 1983 WC जीत में मदन लाल की रही अहम भूमिका 

Madan Lal: साल 2022 का रंगारंग आगाज हो चुका है. दुनिया भर में लोगों ने नए साल का स्वागत किया और जश्न में शरीक हुए. भारत में भी नए साल की रौनक देखने को मिली और लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को बधाईयां दीं. 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल भी इसमें कहां पीछे रहने थे.

Advertisement

मदन लाल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जो 83 मूवी के प्रीमियर नाइट की है. इस वीडियो में मदन लाल, हार्डी संधू और रणवीर सिंह बिजली-बिजली गाने पर डांस कर रहे हैं. बिजली-बिजली गाने को हार्डी संधू ने गाया है, जो लोगो के बीच काफी फेमस हो चुका है.

मदनलाल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बिजली बिजली... गाने पर डांस किया. क्या मजेदार शाम है. यह #83 है. सभी को एक सुपर जादुई और सुरक्षित 2022 की शुभकामनाएं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Madan Lal (@madanlal1983)

पिछले साल दिसंबर में 83 मूवी रिलीज हुई थी. यह फिल्म 1983 विश्व कप में भारतीय टीम के ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. फिल्म में मदन लाल का किरदार हार्डी संधू ने निभाया है. वहीं रणवीर सिंह इस मूवी में कपिल देव की भूमिका में हैं.

वर्ल्ड कप जीत के हीरो थे मदन लाल

Advertisement

1983 विश्व कप जीत में मदन लाल की अहम भूमिका रही थी. मदन लाल ने 8 मुकाबलों में 16.76 की औसत से 17 विकेट चटकाए थे. वह  रोजर बिन्नी के बाद उस वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे थे.

फाइनल मुकाबले में उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाजों डेसमंड हेंस, विवियन रिचर्ड्स और लैरी गोम्स को पवेलियन भेजा था. मदन लाल की गेंद पर कपिल देव ने रिचर्ड का जो कैच पकड़ा था, वो आज भी लोगों के जेहन में है,

मदन लाल ने 39 टेस्ट मैचों में 22.65 की औसत से 1042 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे. टेस्ट मैचों में उनके नाम 40.08 की औसत से 71 विकेट दर्ज हैं. वहीं वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होने 67 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19.09 की औसत से सिर्फ 401 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में मदन लाल का बॉलिंग रिकॉर्ड बेहतर रहा, जहां उन्होंने 29.27 की एवरेज से 73 विकेट चटकाए.

मदन लाल ने 232 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उनके नाम पर 42.87 की औसत से 10,204 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 50 अर्धशतक निकले. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 625 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement



 

 

Advertisement
Advertisement