मध्य प्रदेश सरकार ने होलकर स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले एकदिवसीय मैच के करीब 20,000 टिकटों की बिक्री पर वसूला जाने वाला मनोरंजन कर माफ कर दिया है. इसके बाद मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने इस मैच के लिए टिकटों की कीमत चार साल पहले के स्तर पर बरकरार रखने का फैसला किया है.
एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने बताया, ‘मध्यप्रदेश सरकार ने भारत-दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय मैच के टिकटों की बिक्री को मनोरंजन कर से छूट दे दी है. इसके बाद हमने तय किया है कि इन टिकटों की दरें वही रखी जाएंगी जो होलकर स्टेडियम में 8 दिसंबर 2011 को भारत और वेस्टइंडीज मैच के बीच खेले गए एक दिवसीय मैच के लिए तय की गई थीं.’
300 रुपये से 3000 रुपये तक का टिकट
कनमड़ीकर ने बताया कि भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए करीब 20,000 टिकटों की बिक्री आने वाले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी. इस मुकाबले का गवाह बनने की इच्छा रखने वाले दर्शकों को अलग-अलग श्रेणियों के प्रति टिकट के लिए 300 रुपये से 3,000 रुपये तक चुकाने होंगे.
उन्होंने बताया कि भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों की बिक्री काउंटर के साथ ऑनलाइन तरीके से भी की जाएगी. होलकर स्टेडियम में पिछला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 8 दिसंबर 2011 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. इस मैच में भारत ने मेहमान टीम को 153 रनों के विशाल अंतर से हराया था.
- इनपुट भाषा