scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सचिन तेंदुलकर के भारत रत्न के खिलाफ याचिका स्वीकार की

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उस याचिका को स्वीकार कर लिया है जिसमें कथित तौर पर सम्मान की प्रतिष्ठा का इस्तेमाल व्यावसायिक उत्पादों का प्रचार करके पैसा कमाने पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दिए भारत रत्न को वापस लेने की मांग की गई है.

Advertisement
X
File photo: सचिन तेंदुलकर
File photo: सचिन तेंदुलकर

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उस याचिका को स्वीकार कर लिया है जिसमें कथित तौर पर सम्मान की प्रतिष्ठा का इस्तेमाल व्यावसायिक उत्पादों का प्रचार करके पैसा कमाने पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दिए भारत रत्न को वापस लेने की मांग की गई है.

Advertisement

मुख्य न्यायाधीश एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति केके त्रिवेदी की पीठ ने गुरुवार को सहायक सॉलीसिटर जनरल को निर्देश दिया कि वह पता करें कि क्या भारत रत्न हासिल करने वालों के लिए सुप्रीम कोर्ट के कुछ दिशानिर्देश (क्या करें और क्या नहीं) हैं या नहीं और एक हफ्ते में जवाब दें.

'तेंदुलकर पर लगे गंभीर आरोप'
याचिकाकर्ता भोपाल निवासी वीके नासवाह ने कहा कि तेंदुलकर काफी लोकप्रिय हैं क्योंकि क्रिकेट में देश के लिए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. नासवाह ने तेंदुलकर पर आरोप लगाया कि उन्होंने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान की प्रतिष्ठा का इस्तेमाल करके व्यावसायिक उत्पादों का प्रचार किया और पैसा कमाया जो उनका कहना है कि सर्वोच्च नागरिक सम्मान की मर्यादा, विरासत और सिद्धांतों के खिलाफ है.

'तेंदुलकर से छीन लिया जाना चाहिए भारत रत्न'
नासवाह ने कहा कि तेंदुलकर को नैतिक आधार पर यह पुरस्कार लौटा देना चाहिए और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो केंद्र सरकार को उनसे यह सम्मान छीन लेना चाहिए. तेंदुलकर अवीवा लाइफ इंश्योरेंस, बूस्ट, एमआरएफ, ल्यूमिनस और रीयलटी फॉर्म अमित एंटरप्राइज सहित 12 से अधिक ब्रांड का प्रचार करते हैं.

Advertisement

इनपुटः भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement