scorecardresearch
 

Mahela Jayawardene: जयवर्धने पर श्रीलंकाई टीम को आगे ले जाने का जिम्मा, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने को श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम का कंसल्टेंट कोच नियुक्त किया है. जयवर्धने का कार्यकाल एक साल का होगा और वह जनवरी में इस नई जिम्मेदारी को संभालने जा रहे हैं. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
X
Jayawardene (getty)
Jayawardene (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जयवर्धने बने श्रीलंकाई टीम के कंसल्टेंट कोच
  • लाजवाब रहा है जयवर्धने का इंटरनेशनल करियर

Mahela Jayawardene: पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने को श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम का कंसल्टेंट कोच नियुक्त किया है. जयवर्धने का कार्यकाल एक साल का होगा और वह जनवरी में इस नई जिम्मेदारी को संभालने जा रहे हैं. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के जारी बयान के अनुसार जयवर्धने राष्ट्रीय टीम से जुड़े सभी क्रिकेट मसलों के प्रभारी होंगे तथा खिलाड़ियों और ‘हाई परफॉर्मेंस सेंटर’ में प्रबंधन दल को महत्वपूर्ण सुझाव देंगे. जयवर्धने हाल ही में यूएई में समाप्त हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के मे श्रीलंकाई टीम के सलाहकार की भूमिका में दिखाई दिए थे.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस (MI) के हेड कोच का रोल अदा करने वाले जयवर्धने को यह भूमिका श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने श्रीलंकाई बोर्ड  की तकनीकी सलाहकार समिति से परामर्श के बाद सौंपी है.

जयवर्धने फिलहाल अंडर-19 टीम को अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए तैयार करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. एसएलसी ने कहा कि वह नई जिम्मेदारी मिलने के बावजूद यह भूमिका निभाते रहेंगे.

Advertisement

एसएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डिसिल्वा ने कहा, 'हमें इस बात की बहुत खुशी है कि माहेला विस्तृत भूमिका में राष्ट्रीय टीम से जुड़ रहे हैं. श्रीलंकाई टीम का साल 2022 में काफी व्यस्त कार्यक्रम है और इस संदर्भ में यह महत्वपूर्ण है.'

जयवर्धने ने नई भूमिका को लेकर कहा, 'राष्ट्रीय क्रिकेटरों और हमारी विभिन्न टीमों के कोचिंग स्टाफ के साथ काम करने का यह शानदार मौका है, जिनमें अंडर-19 और श्रीलंका-ए टीम भी शामिल है. मेरी मुख्य भूमिका अपनी टीम के राष्ट्रीय कोच और सहयोगी सदस्यों की मदद करना होगा.'

उन्होंने आगे बताया, 'मैं श्रीलंका क्रिकेट को लेकर बेहद जुनूनी हूं और मेरा मानना है कि आपसी तालमेल और सभी आयु वर्गों के साथ समग्र दृष्टिकोण अपनाने से हम भविष्य में लगातार सफलताएं हासिल कर सकते हैं.'

माहेला जयवर्धने ने 149 टेस्ट मैचों में 49.84 की औसत से 11814 रन बनाए, जिसमें 34 शतक और 50 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं 448 वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 33.37 की औसत से 12650 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 19 शतक और 77 अर्धशतक लगाए. वहीं 55 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 31.76 की एवरेज से 1493 रन दर्ज हैं.

 


 

Advertisement
Advertisement