scorecardresearch
 

रोनाल्डो कर चुके हैं कोका कोला का ऐड! जयवर्धने ने शेयर की ये फोटो

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोका कोला की बोतल को हटाकर खूब सुर्खियां बटोरी. रोनाल्डो ने सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल हटाकर वहां पर पानी की बोतल रखी दी थी.

Advertisement
X
महेला जयवर्धने और क्रिस्टियानो रोनाल्डो
महेला जयवर्धने और क्रिस्टियानो रोनाल्डो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टेबल से हटाई थी कोका कोला की बोतल
  • महेला जयवर्धने ने शेयर की रोनाल्डो की पुरानी तस्वीर

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोका कोला की बोतल को हटाकर खूब सुर्खियां बटोरीं. रोनाल्डो ने सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल हटाकर वहां पर पानी की बोतल रखी दी थी. उनके इस कदम की तारीफ हो रही है. इस बीच, श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने रोनाल्डो की एक तस्वीर शेयर की है.

Advertisement

फोटो में रोनाल्डो कोका कोला का ऐड करते दिख रहे हैं. दरअसल एक यूजर ने जयवर्धने और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को ट्रोल किया था. उस यूजर को जवाब देते हुए जयवर्धने ने रोनाल्डो की फोटो को शेयर की.  

यूजर रोनाल्‍डो का उदाहरण देकर बाकी स्‍पोर्ट्स सेलिब्रिटीज को ट्रोल करने लगे थे. एक ट्रोलर ने कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो हमें आप पर गर्व है. जयवर्धने और संगकारा जैसे हमारे कुछ सेलिब्रिटीज इन सब को बढ़ावा देते हैं.

जयवर्धने ने इसके जवाब में रोनाल्डो की तस्‍वीर को शेयर करते हुए लिखा कि आपने फिर से कर दिखाया. अगली बार आपको पैराशूट के बिना स्‍काई डाइव करना चाहिए. 

रोनाल्डो ने क्या किया था? 

इस वक्त फुटबॉल का सीज़न चल रहा है और यूरो कप खेला जा रहा है. मैच के बाद पुर्तगाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. रोनाल्डो जब प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली टेबल पर आए और वहां पर माइक के पास दो कोका कोला की बोतल और एक पानी की बोतल रखी थी. रोनाल्डो ने वहां रखी दोनों कोका कोला की बोतल को हटा दिया और पानी की बोतल उठाकर कहा कि ‘Drink Water’.

Advertisement

रोनाल्डो के इस कदम से कोका कोला कंपनी को शेयर मार्केट में काफी नुकसान हुआ. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यूरो 2020 के अधिकारिक प्रायोजकों में से एक कोका-कोला के शेयर की कीमत इसके तुरंत बाद 56.10 डॉलर से 55.22 डॉलर घट गई. कोका-कोला का बाजार मूल्यांकन भी 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर हो गया, जिसमें उसे चार अरब डॉलर का झटका लगा.

रोनाल्डो की राह पर पोग्बा

इसके बाद रोनाल्डो की तरह ही फ्रांस के मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने भी मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले टेबल पर रखी Heineken बीयर की बॉटल को हटा दिया था. जर्मनी के खिलाफ मैच के बाद पॉल पोग्बा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने सामने बीयर की बॉटल पाई, जिसे तत्काल हटा दिया.


 

Advertisement
Advertisement