टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी बांग्लादेश दौरे के बाद से आराम पर हैं. जिंबाब्वे दौरे के लिए उन्हें आराम दिया जबकि श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट मैच खेलने हैं तो लिहाजा वो जाएंगे नहीं. इस ब्रेक का वो पूरा उपयोग कर रहे हैं. 15 अगस्त से धोनी अपनी क्रिकेट अकैडमी शुरू हो रही है.
बोकारो में खुलेगी धोनी की क्रिकेट अकैडमी
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी इस अकैडमी में बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाते नजर आएंगे. माही के नाम से मशहूर धोनी ने झारखंड के बोकारो में क्रिकेट अकैडमी खोलने का फैसला लिया है. धोनी की संस्था आर्का ट्रस्ट ने DPS बोकारो के साथ करार किया है. इस अकैडमी में खुद धोनी और कई पूर्व खिलाड़ी बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे.
धोनी और दिग्गज क्रिकेटर लगाएंगे क्रिकेट की पाठशाला
धोनी चाहते हैं कि उनके राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा मिले. इसके लिए वो काफी दिनों से कोशिशों में जुटे हुए हैं. आखिरकार उनका सपना सच होता नजर आ रहा है. बोकारो के डीपीएस स्कूल में खुलनेवाली इस अकैडमी में धोनी के अलावा कई दूसरे नामचीन क्रिकेटर भी यहां बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे.
रांची या धनबाद में अकैडमी खोलना चाहते थे धोनी
हालांकि इससे पहले धोनी अपनी क्रिकेट अकैडमी को रांची या धनबाद में खोलना चाहते थे, लेकिन जमीन न मिलने के चलते उन्होंने इसे बोकारो में खोलने का फैसला लिया है. क्रिकेट अकैडमी खुलने से यहां के बच्चे बहुत खुश हैं. क्रिकेट में धोनी की सफलता ने यहां के बच्चो में इस खेल के प्रति एक गजब का आकर्षण पैदा कर दिया है. जिसकी वजह से सिर्फ रांची में ही करीब छह दर्जन क्रिकेट अकैडमी खुल चुकी हैं.