रांची से निकलकर भारतीय क्रिकेट पटल पर छा जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मेलबर्न टेस्ट के खत्म होने के साथ ही धोनी ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर पर फुल स्टॉप लगाने का फैसला कर लिया. सीरीज के बीच अचानक से फैसला कर धोनी ने सबको चौंका दिया. हालांकि क्रिकेट के गलियारों में इस बात की सुगबुगाहट पहले से थी कि धोनी को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए. लेकिन धोनी यूं संन्यास लेंगे किसने सोचा था. यहां पढ़िए धोनी के पांच चौंकाने वाले फैसलों के बारे में...
1. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक बार कहा था कि असली धोनी के बारे में कोई नहीं जानता. उनके दिमाग में क्या चल रहा है, उनके करीबियों को भी नहीं पता होता है. गावस्कर ने कहा था कि 'हो सकता है एक दिन धोनी सारे फेम और ग्लैमर को गुडबॉय कहे और अपनी बाइक से निकल जाए.
कौन जानता था ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज के बीच उनकी एंट्री होगी और सीरीज से खत्म होने से पहले ही धोनी चुपचाप मैदान छोड़ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. कैप्टन कूल ने ना तो अपने साथियों को पारंपरिक विदाई देने का मौका दिया और ना वो भावुक हुए. तीसरे टेस्ट मैच के बाद जब वो प्राइज सेरेमनी के लिए आए, तो होस्ट एंकर को भी नहीं पता था कि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
2. 2011 के क्रिकेट विश्व कप में युवराज सिंह बल्ले और गेंद से जोरदार प्रदर्शन कर रहे थे. फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ जब टीम इंडिया की स्थिति तीन विकेट गिरने के बाद डांवाडोल थी, सबको उम्मीद युवराज के आने की थी, क्योंकि वो बेहतरीन फॉर्म में थे, लेकिन कैप्टन कूल ने युवराज को रोका और खुद पैड बांधे मैदान में मोर्चा संभालने आ पहुंचे. इसके बाद जो हुआ इतिहास है.
3. 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में आखिरी ओवर के लिए जोगिंदर शर्मा को गेंद थमाना, धोनी के इस निर्णय ने सबको चौंका दिया, यहां तक कि जोगिंदर शर्मा को भी उम्मीद नहीं थी कि आखिरी ओवर के लिए धोनी उन्हें बुलाएंगे. अपने इस फैसले से धोनी ने जता दिया था कि उनके बारे में कोई भी अनुमान लगा पाना इतना आसान नहीं.
4. 2011 के इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट में गेंदबाजी करके धोनी ने सबको चौंका दिया. हालांकि बाद में इसके लिए उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. लेकिन अपनी धुन के मालिक धोनी प्रयोग करने से पीछे कहा हटते.
5. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को उनके आखिरी टेस्ट के आखिरी क्षणों में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने तरीके से विदाई दी. देश के चहेते कप्तानों में से एक रहे गांगुली को धोनी ने आखिरी क्षणों में कप्तानी सौंप दी. किसी को उम्मीद नहीं थी कि धोनी अपने पूर्व कप्तान को इस बेमिसाल अंदाज में विदाई देंगे.