scorecardresearch
 

कैप्टन कूल ने दिया कोहली की टीम को कूल रहने का सुझाव

वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली की कप्तानी में रवाना होने वाली टीम को महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि एक दूसरे का साथ देने से सारे खिलाड़ियों को फायदा होगा.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली की कप्तानी में रवाना होने वाली टीम को जीत का मंत्र दिया. धोनी ने कहा कि सब साथ रहें, मस्त रहें और जीत जरूर मिलेगी. गौरतलब है कि टीम इंडिया इस टेस्ट सीरिज के लिए मंगलवार की रात रवाना होगी.

युवा टीम को धोनी ने दी स्पीच
टीम इंडिया के बॉन्डिंग सेशन पर धोनी ने वेस्टइंडीज जा रही टीम की हौसला अफजाई के लिए एक स्पीच दी, जिसे BCCI ने जारी किया है. धोनी ने कहा, 'हम में से कई लोगों ने पांच साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया और मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया भारतीय क्रिकेट आगे बढ़े.'

'रोमांचक होगा क्रिकेट का यह दौर'
वनडे कप्तान ने कहा, 'पिछले दो-तीन सालों से हम युवाओं के टेस्ट क्रिकेट में आने की बात कर रहे हैं. अब हमारे पास टेस्ट के लिए कई गेंदबाज और बल्लेबाज हैं और यह दौर बहुत रोमांचक होने वाला है. जीत और हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.'

Advertisement

धोनी ने दिया जीत का मंत्र
कैप्टन कूल ने कहा, 'कुछ लोगों को भले ही कामयाबी हासिल ना हो, लेकिन अगर सब साथ होंगे, तो 17 टेस्ट मैचों में सभी सफल होंगे. इसलिए बेहतर होगा कि आप आने वाले कठिन समय का आनंद लें और मुझे नहीं लगता कि कोई भी चीज आपको रोक सकती है.'

विराट ने किया नागिन डांस
इससे पहले बेंगलुरु में टीम इंडिया के बॉन्डिंग सेशन के दौरान खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की. इस मौके पर टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने नागिन डांस किया. बॉन्डिंग सेशन में धोनी समेत पूरी टीम ड्रम के साथ 45 मिनट तक झूमती रही.

Advertisement
Advertisement