scorecardresearch
 

13 साल के करियर में पहली बार रिजेक्ट हुए धोनी, IPL में कप्तानी से हटाए गए माही

आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने कड़ा रुख अपनाते हुए महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटा दिया.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

Advertisement

13 साल के करियर में महेंद्र सिंह धोनी को पहली बार किसी ने नकारा है. आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें कप्तानी से हटा दिया. भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान धोनी ने 2014 में खुद टेस्ट मैचों से संन्यास लेने का फैसला किया था. और 2017 की शुरुआत में सीमित प्रारूपों के मुकाबलों में भारत की कप्तानी छोड़ने का भी उनका ही फैसला था. धोनी एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक आईपीएल के सभी 9 सत्रों में कप्तानी की.

2016 में पुणे टीम ने बनाया था कप्तान

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स उन दो फ्रेंचाइजियों में शामिल है, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के निलंबन के बाद पिछले साल आईपीएल में शामिल किया गया था. जबकि दूसरी टीम गुजरात लायंस की है. इसके कप्तान सुरेश रैना हैं, जो धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम में खेल चुके हैं. आईपीएल की दो नई टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (दिसंबर 2015) पुणे की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Advertisement

... लेकिन धोनी की कप्तानी रही फ्लॉप

धोनी की कप्तानी में आईपीएल 2016 में पुणे की टीम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. लीग चरण के 14 मुकाबलों में से 5 ही में उसे जीत हासिल हो पाई. जबकि 9 में उसे हार मिली. जबकि वह टीम 7वें स्थान पर रही. इस दौरान धोनी के बल्ले से एक ही अर्धशतक आया. उन्होंने 12 पारियों में 284 रन बनाए. अगर एक आईपीएल सीजन की बात करें, तो धोनी ने पिछले साल सबसे कम रन बनाए.  2010 में धोनी ने 287 रन बनाए थे.

चेन्नई जैसी सफलता नहीं दिला पाए

धोनी ने 2008 के पहले सीजन से आईपीएल में कप्तानी संभाली थी. उनके नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स दो बार 2010 व 2011 में आईपीएल चैंपियन बना था. उनकी कप्तानी में चेन्नई ने चार बार फाइनल खेला.

Advertisement
Advertisement