महेंद्र सिंह धोनी अब भले ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ना हो, लेकिन टीम के पूर्व कप्तान ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के साथ ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के शुरू होने में अब केवल दो दिन बचे हैं. मेलबर्न में तीसरे मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी को रिद्धिमान साहा के स्थानापन्न के रूप में रखा गया है. टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री ने इसकी पुष्टि की है.
हालांकि खिलाड़ियों ने इस सेशन में बहुत ज्यादा पसीना नहीं बहाया. ट्रेनिंग सेशन के दौरान खिलाड़ी अपने प्रशंसकों के साथ 'सेल्फी' खिंचवाते नजर आए. इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने भी अपने प्रशंसकों के साथ 'सेल्फी' खिंचवाई.
कुल मिलाकर महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह एक कैजुअल ट्रेनिंग सेशन था. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी अब वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-2 से पीछे चल रही है. आखिरी टेस्ट मैच में टीम के पास अब सम्मान बचाने का आखिरी मौका है. सीरीज के बाद भारतीय टीम ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी, जहां तीसरी टीम के रूप में इयान मोर्गन के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम हिस्सा लेगी.