टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को विवादों में घिरे बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से उनके घर पर जाकर मुलाकात की. गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के एक दिन बाद कप्तान धोनी, श्रीनिवासन से मिलने पहुंचे.
श्रीनिवासन से धोनी की यह मुलाकात निजी बताई जा रही है. श्रीनिवासन आईपीएल में धोनी की अगुवाई में खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक थे, लेकिन CSK और राजस्थान रॉयल्स के पर दो साल का बैन लगने के बाद उन्होंने टीम से अपना नाता तोड़ने का ऐलान किया और कहा था कि वह किसी भी तरह से टीम से नहीं जुड़े हैं.
MS Dhoni leaves from N. Srinivasan's residence in Chennai. pic.twitter.com/FlY3CY3LDg
— ANI (@ANI_news) October 23, 2015
धोनी की श्रीनिवासन से मुलाकात को लेकर इस दिशा में भी कयास लगाए जा रहे हैं. मुलाकात के बाद धोनी ने इस संबंध में कोई भी बात नहीं की. आईपीएल के नए सीजन के संबंध में BCCI ने इशारा किया है कि दो नई टीमें शामिल की जाएंगी, जिनमें चेन्नई और राजस्थान की टीमों के छह-छह बड़े खिलाड़ी होंगे.