scorecardresearch
 

CSK के इस खिलाड़ी ने बताया- IPL से पहले फॉर्म में लग रहे थे धोनी

चेन्नई ने IPL से पहले ही चेपक में अपना कैम्प लगाया था, जिसमें धोनी ने हिस्सा लिया था लेकिन कोविड-19 के कारण कैम्प को बीच में ही समाप्त कर दिया गया था.

Advertisement
X
MS Dhoni
MS Dhoni

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब कैम्प में आए थे तब वह लय से बाहर नहीं लग रहे थे. यह कहना है टीम के लेग स्पिनर पीयूष चावला का. धोनी आईपीएल-13 के साथ वापसी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐसा नहीं हो पाया.

चेन्नई ने लीग की शुरुआत से पहले ही चेपक में अपना कैम्प लगाया था, जिसमें धोनी ने हिस्सा लिया था लेकिन कोविड-19 के कारण कैम्प को बीच में ही समाप्त कर दिया गया था. चावला ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब शो पर बात करते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो जब क्रिकेटर लंबे ब्रेक के बाद वापसी करता है तो लोगों को लगता है कि वह थोड़ा लय से बाहर होगा.'

'धोनी 10 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं', इस कंगारू दिग्गज ने माना

Advertisement

चावला ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह रांची में जरूर कुछ न कुछ कर रहे थे क्योंकि जब धोनी चेन्नई के कैम्प में आए तो वह लय से बाहर नहीं दिखे. उनका रूटीन था कि वह चार-पांच गेंद खेलते और फिर बड़े शॉट मारते.'

उन्होंने कहा, 'वह देर तक बल्लेबाजी करते थे. सुरेश रैना, अंबति रायडू, धोनी और मुरली विजय कैम्प में सीमित खिलाड़ी थे और गेंदबाज ज्यादा थे. इसलिए हर कोई दो-ढाई घंटे बल्लेबाजी करता था. हर बल्लेबाज 200-250 गेंदें खेलता था.'

धोनी ने वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. तब से वह आराम के नाम पर टीम से बाहर हैं.

Advertisement
Advertisement