भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि धोनी वनडे और टी-20 मैच खेलते रहेंगे. धोनी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 मैचों में चयन के लिए भी उपलब्ध रहेंगे. आपको बता दें कि धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं.
NEWS ALERT - Mahendra Singh #Dhoni steps down as #Captain of #TeamIndia. He will be available for selection for ODIs & T20Is vs England pic.twitter.com/2xM0eisdjq
— BCCI (@BCCI) 4 January 2017
बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने एक बयान में कहा है, 'सभी क्रिकेट प्रशंसकों और बीसीसीआई की तरफ से मैं महेंद्र सिंह धोनी का भारतीय क्रिकेट को दिए उनके शानदार योगदान के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. उनकी कप्तानी में भारत ने क्रिकेट में नई ऊंचाईयों को छुआ.'
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार धोनी ने कहा है कि अगले टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप में एक ही कप्तान हो, इसलिए अभी अलग हो गया. ताकि बोर्ड जल्द से जल्द नया कप्तान बना दे. अगर मैं नहीं हटता तो मामला अटका रहता.
महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की ओर से 199 मैचों में कप्तानी की है जिसमें
उन्होंने 110 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 74 मुकाबलों में उन्हें हार मिली. चार मुकाबले टाई और 11 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 60
फीसद से ज्यादा मैचों में जीत दर्ज की है. धोनी की कप्तानी में ही भारत ने
दूसरी बार विश्व कप पर कब्जा किया. साथ ही धोनी टीम इंडिया को पहला टी-20
विश्व कप जिताने वाले कप्तान भी हैं.
कपिल देव ने धोनी को बहुत सफल कप्तान बताते हुए कहा कि धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि ये उनका निजी फैसला है और उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए ये कदम उठाया होगा.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर धोनी को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और कहा कि एमएस धोनी के इस फैसले का सम्मान होना चाहिए.
.@msdhoni #captain pic.twitter.com/8IFLI8geRE
— sachin tendulkar (@sachin_rt) 4 January 2017
2019 का विश्व कप खेलने के लिए धोनी फिट: गांगुली
महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के निर्णय पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कोई हैरानी नहीं जताई, हालांकि गांगुली के मुताबिक धोनी अभी भी फिट हैं और वे 2019 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. गांगुली ने कहा कि बतौर कप्तान धोनी ने लगभग सभी टूर्नामेंट जीते हैं और वे एक उम्दा कप्तान रहे हैं.