क्रिकेट और महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स के लिए बुधवार का दिन एक खुशखबरी लेकर आया. इसमें टी-20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम (t20 world cup 2021 india squad) का ऐलान किया गया. साथ ही BCCI ने एक चौंकाने वाला फैसला भी लिया.
बताया गया कि इस साल 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी मेंटर का रोल अदा करेंगे. इसका मतलब साफ है कि टी20 वर्ल्ड कप में धोनी मैदान पर चौकों-छक्कों की बारिश करते या विकेट के पीछे अपनी कलाकारी दिखाते भले ना दिखें, लेकिन मैचों में बनाई उनकी रणनीति टीम के बहुत काम आने वाली है.
सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मेंटर बनाने का प्लान सबसे पहले BCCI सचिव जय शाह के दिमाग में आया था. फिर उन्होंने सबसे पहले इसके लिए धोनी से बात की. यह बात दो महीने पहले दुबई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी. धोनी को साफ-साफ बताया गया कि उनका काम क्या होगा, सब समझकर धोनी इसपर राजी हो गए.
धोनी के बाद कोहली-रोहित से की गई बात
अब अगला कदम था टीम के कप्तान और कोच को इसकी जानकारी देना और उनकी राय लेना. फिर जय शाह ने कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा से बात की. दोनों को इसमें कोई दिक्कत नहीं थी. इसके बाद कोच रवि शास्त्री से बात की गई.
जय शाह ने रवि शास्त्री को साफ किया कि धोनी और वह एक तरह से एक ही पद पर, एक जैसी ही जिम्मेदारियों को उठाएंगे. शास्त्री ने भी इसपर रजामंदी दे दी. इसके बाद जय शाह ने इसके बारे में BCCI के बाकी सदस्यों को बताया और धोनी को टी20 विश्व कप के लिये चुनी भारत की 15 सदस्यीय टीम का मार्गदर्शक (मेंटर) बनाने का ऐलान किया.
क्या धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच हो सकते हैं? ऐसे सवाल भी उठ रहे हैं. लेकिन फिलहाल जानकारी के मुताबिक, यही सामने आया है कि धोनी कोच तो नहीं बनेंगे, लेकिन खास मौकों पर भविष्य में भी ऐसी जिम्मेदारी उनको दी जा सकती है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप रवि शास्त्री का भारतीय कोच के रूप में आखिरी असाइनमेंट है. इसके बाद वह इस पद पर नहीं होंगे. वहीं धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
धोनी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने दो वर्ल्ड कप खिताब (दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 वर्ल्ड कप और भारत में 2011 वनडे वर्ल्ड कप) जीते हैं.