भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग ने कहा कि 14 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमों के कप्तानों को धोनी से सीख लेनी चाहिए. फ्लेमिंग ने कहा कि पिछले विश्व कप में धोनी ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम की अच्छी कप्तानी की है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की वेबसाइट पर फ्लेमिंग ने कहा, मुझे पता है कि अच्छा कप्तान अपनी नाराजगी को जज्ब कर लेता है. पिछले विश्व कप के फाइनल मैच में धोनी खुद अपनी जिम्मेदारी लेते हुए ऊंचे मुकाम पर बल्लेबाजी करने उतरे, जो टीम को हिम्मत दिलाने का सबसे बड़ा उदाहरण है.
विश्व कप-2011 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान धोनी ने शानदार बल्लेबाजी की और शानदार पारी खेलते हुए टीम को खिताब दिलाया.
फ्लेमिंग ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े रहने के दौरान धोनी ने उनसे कहा था कि यह
फैसला उन्होंने खुद लिया था. फ्लेमिंग ने कहा कि टीम के अंदर किसी तरह की झिझक टीम को खतरे में डाल सकती है.
फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में जहां हर मैच बेहद कॉम्पिटीशन और नतीजों को प्रभावित करने वाला होता है, वहां धोनी ने बहुत हिम्मत और ध्यान से काम किया.
- इनपुट IANS