scorecardresearch
 

जीवा के VIDEO पर धोनी बोले- कम से कम अपने पापा से तो बेहतर डांस करती है

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी निराश जरूर हैं, लेकिन वह जीवा के डांस वीडियो सेबहुत खुश हैं.

Advertisement
X
जीवा
जीवा

Advertisement

मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को मिली हार से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी निराश जरूर हैं, लेकिन वह जीवा के डांस वीडियो से बहुत खुश हैं. जिसके बाद धोनी अपनी बेटी जीवा की तारीफ करने से नहीं रुकते, उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'कम से कम वह अपने पापा से तो बेहतर डांस करती है.'

दरअसल, रविवार को साक्षी धोनी ने जीवा का डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. जिसमें तीन साल की नन्ही जीवा इंग्लिश सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही है. इसके बाद धोनी ने भी अपने अकाउंट से सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया.

Dances better than the father atleast

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

Advertisement

रविवार को ही सुरेश रैना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटी ग्रेसिया, माही की बेटी जीवा और भज्जी की बेटी हिनाया गोल-गोल घूमते हुए खेल रही हैं. रैना ने कैप्शन में लिखा- ring ò roses ❤️❤️❤️ @harbhajan3 @mahi7781 #Hinaya #Ziva #Gracia

शनिवार को सुरेश रैना के 47 गेंदों में नाबाद 75 रनों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट पर 169 रन बनाए थे. रैना ने शुरू ही से आक्रामक खेल दिखाया. उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

आखिरकार कप्तान रोहित शर्मा के 33 गेंदों में नाबाद 56 रनों की मदद से मुंबई इंडियंस ने शीर्ष पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराकर आईपीएल के मौजूदा सत्र में दूसरी जीत दर्ज की.

धोनी ने मैच के बाद कहा, 'यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमसे गलती कहां हुई है. इस प्रकार की हार आपको काफी कुछ सिखाती है. अगर आप जीत ही जीत हासिल करते हैं, तो आपको अपने प्रदर्शन में कमी का अंदाजा नहीं होगा.'

Advertisement
Advertisement