scorecardresearch
 

PAK के घरेलू क्रिकेटरों के वेतन में बड़ा इजाफा, एक सीजन में इतनी कमाई करेंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मंगलवार को घोषित संशोधित वेतन संरचना के अनुसार देश के शीर्ष घेरलू क्रिकेटर एक सत्र में इस खेल से 32 लाख पीकेआर (लगभग 14 लाख भारतीय रुपये) की कमाई कर सकते हैं.

Advertisement
X
Azhar Ali (Getty)
Azhar Ali (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान बोर्ड ने नई वेतन संरचना घोषित की
  • शीर्ष घेरलू क्रिकेटर अब ज्यादा कमाई कर सकते हैं
  • 30 सितंबर से शुरू होने वाले सत्र से पहले ये फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मंगलवार को घोषित संशोधित वेतन संरचना के अनुसार देश के शीर्ष घेरलू क्रिकेटर एक सत्र में इस खेल से 32 लाख पीकेआर (लगभग 14 लाख भारतीय रुपये) की कमाई कर सकते हैं, जिसमें डेढ़ लाख पीकेआर (लगभग 66 हजार भारतीय रुपये) मासिक रिटेनर भी शामिल है.

Advertisement

बोर्ड ने 30 सितंबर से शुरू होने वाले सत्र से पहले नई वेतन संरचना घोषित की, जिसमें घरेलू खिलाड़ी 2019-20 सत्र की तुलना में कम से कम सात प्रतिशत अधिक कमाई करेंगे.

पीसीबी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘शीर्ष घरेलू क्रिकेटर अधिकतम 32 लाख पीकेआर की कमाई कर सकते है जो पिछले सत्र की तुलना में 83 प्रतिशत अधिक है. इन खिलाड़ियों की न्यूनतम कमाई 18 लाख पीकेआर (पाकिस्तानी रुपया) होगी, जो पिछले सत्र की तुलना में सात प्रतिशत अधिक होगा.’

बोर्ड ने बताया, ‘ए प्लस वर्ग में आने वाले खिलाड़ियों को 12 महीने तक डेढ़ लाख पीकेआर का मासिक रिटेनरशिप मिलेगा. खिलाड़ियों को इसके अलावा राष्ट्रीय टी20 कप और पाकिस्तान कप के लिए प्रतिमैच 40,000 पीकेआर मिलेंगे, जबकि कायदे आजम ट्रॉफी के लिए उन्हें प्रति मैच 60,000 पीकेआर मिलेगा.’

Advertisement

बोर्ड ने कहा कि हर वर्ग के खिलाड़ी का मासिक रिटेनरशिप अलग-अलग है, लेकिन सभी को एक समान मैच फीस मिलेगी. 

पीसीबी की नई सूची में एक प्लस वर्ग में 10 खिलाड़ी है, जिन्हें डेढ़ लाख पीकेआर मासिक रिटेनरशिप मिलेगा. ए वर्ग के 38 खिलाड़ियों को 85,000 पीकेआर (लगभग 37 हजार रुपये), जबकि बी वर्ग के 48 खिलाड़ियों को 75,000 पीकेआर (लगभग 33 हजार रुपये) मिलेंगे. सबसे ज्यादा 72 खिलाड़ी सी वर्ग में है जिन्हें 65,000 पीकेआर (लगभग 28 हजार रुपये), तो वहीं डी वर्ग के 24 खिलाड़ियों को 40,000 पीकेआर (लगभग 17.5 हजार रुपये) का मासिक वेतन मिलेगा.
 

Advertisement
Advertisement