पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मंगलवार को घोषित संशोधित वेतन संरचना के अनुसार देश के शीर्ष घेरलू क्रिकेटर एक सत्र में इस खेल से 32 लाख पीकेआर (लगभग 14 लाख भारतीय रुपये) की कमाई कर सकते हैं, जिसमें डेढ़ लाख पीकेआर (लगभग 66 हजार भारतीय रुपये) मासिक रिटेनर भी शामिल है.
बोर्ड ने 30 सितंबर से शुरू होने वाले सत्र से पहले नई वेतन संरचना घोषित की, जिसमें घरेलू खिलाड़ी 2019-20 सत्र की तुलना में कम से कम सात प्रतिशत अधिक कमाई करेंगे.
पीसीबी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘शीर्ष घरेलू क्रिकेटर अधिकतम 32 लाख पीकेआर की कमाई कर सकते है जो पिछले सत्र की तुलना में 83 प्रतिशत अधिक है. इन खिलाड़ियों की न्यूनतम कमाई 18 लाख पीकेआर (पाकिस्तानी रुपया) होगी, जो पिछले सत्र की तुलना में सात प्रतिशत अधिक होगा.’
Once the lowly paid top domestic cricket performers now have the opportunity to earn as high as PKR3.2million
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) September 8, 2020
MORE: https://t.co/DO9yzIWAHR pic.twitter.com/cXuapGBqXd
बोर्ड ने बताया, ‘ए प्लस वर्ग में आने वाले खिलाड़ियों को 12 महीने तक डेढ़ लाख पीकेआर का मासिक रिटेनरशिप मिलेगा. खिलाड़ियों को इसके अलावा राष्ट्रीय टी20 कप और पाकिस्तान कप के लिए प्रतिमैच 40,000 पीकेआर मिलेंगे, जबकि कायदे आजम ट्रॉफी के लिए उन्हें प्रति मैच 60,000 पीकेआर मिलेगा.’
बोर्ड ने कहा कि हर वर्ग के खिलाड़ी का मासिक रिटेनरशिप अलग-अलग है, लेकिन सभी को एक समान मैच फीस मिलेगी.
पीसीबी की नई सूची में एक प्लस वर्ग में 10 खिलाड़ी है, जिन्हें डेढ़ लाख पीकेआर मासिक रिटेनरशिप मिलेगा. ए वर्ग के 38 खिलाड़ियों को 85,000 पीकेआर (लगभग 37 हजार रुपये), जबकि बी वर्ग के 48 खिलाड़ियों को 75,000 पीकेआर (लगभग 33 हजार रुपये) मिलेंगे. सबसे ज्यादा 72 खिलाड़ी सी वर्ग में है जिन्हें 65,000 पीकेआर (लगभग 28 हजार रुपये), तो वहीं डी वर्ग के 24 खिलाड़ियों को 40,000 पीकेआर (लगभग 17.5 हजार रुपये) का मासिक वेतन मिलेगा.