तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की आईपीएल के 10वें सीजन में इंट्री होने वाली है. मलिंगा की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस को अपने पहले ही मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से मात खानी पड़ी थी. अब 9 अप्रैल को मुंबई की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने दूसरे मैच में उतरेगी. ये वही केकेआर है, जिसने गुजरात लॉयन्स पर 10 विकेट से जीत हासिल कर धमाकेदार आागाज किया था.
मलिंगा ने दो दिन पहले ही हैट्रिक ली है
आईपीएल के 98 मैचों में 143 विकेट के साथ शीर्ष पर कायम मलिंगा ने दो दिन पहले ही टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ली है. 6 अप्रैल को उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में यह कारनामा किया. लेकिन उनके इस प्रदर्शन के बावजूद बांग्लादेश ने श्रीलंका पर जीत दर्ज कर दो मैचों की सीरीज बराबर कर ली.
इंटरनेशनल क्रिकेट में मलिंगा के नाम चार हैट्रिक
इंटरनेशनल क्रिकेट (तीनों प्रारूप) में लसिंथ मलिंग ने अब तक चार हैट्रिक लिए हैं. पाकिस्तान के दिग्ग्ज के नाम भी इतनी हैट्रिक दर्ज हैं. जबकि सर्वाधिक हैट्रिक लेने वालों की सूची में एच ट्रंबल, सकलैन मुश्ताक, चमिंडा वास, मो. समी, क्रिस ब्रॉड के नाम दो-दो हैट्रिक हैं.
लेकिन, आईपीएल में मलिंगा की हैट्रिक नहीं
आईपीएल के अब तक 9 सीजन में मलिंगा के नाम एक भी हैट्रिक नहीं है. अमित मिश्रा ने अपनी फिरकी से सर्वाधिक 3 हैट्रिक ली है. युवराज सिंह ने दो बार यह उपलब्धि हासिल की है. कुल मिलाकर आईपीएल में अब तक 14 हैट्रिक बन चुकी है.