कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को डांस करते हुए तो आप कई बार देख चुके होंगे लेकिन क्या कभी आपने उन्हें भंगड़ा करते हुए देखा है? रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार को अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर शानदार जीत दर्ज की. जीत के हीरो रहे मनदीप सिंह और कप्तान विराट कोहली के साथ क्रिस गेल ने जमकर भंगड़ा किया.
मैच के बाद पूरी टीम ड्रेंसिंग रूम में जीत के जश्न में डूबी थी. मनदीप और क्रिस गेल डांस कर रहे थे और विराट कोहली ने भी उन्हें ज्वॉइन कर लिया. इन तीनों ने जमकर भंगड़ा किया. सीन एबॉट ने उनके डांस का वीडियो ट्विटर के जरिए शेयर किया है. आप भी उठाइये इन तीनों के डांस का लुत्फ-
Reckon @henrygayle , @mandeeps12 and @imVkohli are happy with our first win at home?!!! #RCB #PlayBold pic.twitter.com/F8Ktrg2gG8
— Sean Abbott (@seanabbott77) May 2, 2015