सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी. नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाहर होने की वजह से मंधाना को मौका मिला है. बीसीसीआई के बयान के अनुसार हरमनप्रीत अभी टखने की चोट से नहीं उबर पाई हैं. वह चोटिल होने के कारण तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी नहीं खेल पाई थीं.
अखिल भारतीय महिला चयनसमिति ने 22 साल की मंधाना की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम घोषित की, जिसमें वनडे कप्तान मिताली राज भी शामिल हैं. मंधाना वर्ष की आईसीसी क्रिकेटर हैं. मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति और प्रिया पूनिया ने टीम में वापसी की है. आक्रामक बल्लेबाज भारतीय फुलमाली और बाएं हाथ की तेज गेंदबाज कोमल जांजाद टीम में शामिल दो नये चेहरे हैं.
Exciting times for India as @mandhana_smriti is set to captain her country for the first time during their upcoming T20I series against England.
FULL SQUAD NEWS ⬇️https://t.co/6vd2btl1zs pic.twitter.com/kHgX544sZr
— ICC (@ICC) February 25, 2019
टी-20 सीरीज का पहला मैच चार मार्च, दूसरा सात मार्च और तीसरा नौ मार्च को खेला जाएगा. सभी मैच गुवाहाटी में होंगे.
भारतीय महिला टी-20 टीम-
स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), भारती फुलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जांजाद, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल.