scorecardresearch
 

युवराज सिंह के कवर के रुप में बुलाए गए मनीष पांडेय

मेडिकल स्टाफ को उम्मीद है कि युवी सेमीफाइनल के लिए फिट हो जाएंगे. उनके फिट ना होने की दशा में अजिंक्य रहाणे या मनीष पांडेय को उनकी जगह 31 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में मौका मिल सकता है.

Advertisement
X
युवराज सिंह की जगह लेंगे मनीष पांडेय
युवराज सिंह की जगह लेंगे मनीष पांडेय

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को हुए मैच के दौरान चोटिल हुए युवराज सिंह के कवर के रूप में मनीष पांडेय को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement

युवी की जगह खेल सकते हैं पांडेय
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक चोटिल युवराज का मैच के बाद एमआरआई स्कैन कराया गया. जिसके बाद वो रिहैबिलिटेशन में जुटे हैं. मेडिकल स्टाफ को उम्मीद है कि युवी सेमीफाइनल के लिए फिट हो जाएंगे. उनके फिट ना होने की दशा में अजिंक्य रहाणे या मनीष पांडेय को उनकी जगह 31 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में मौका मिल सकता है.

फिजियो सुनाएंगे अंतिम फैसला
कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मैच के बाद कहा था कि हालात को देखते हुए अगर अंतिम एकादश में बदलाव की जरुरत होती है तो वह इसके लिए तैयार हैं. धोनी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि हमें बदलाव करने चाहिए या नहीं लेकिन विकेट को देखते हुए यह संभव है. हमें युवराज की चोट को भी देखना होगा. अगर फिजियो कहता है कि उसकी चोट अच्छी स्थिति में नहीं है तो हम निश्चित रुप से उनकी जगह उतारने के लिये खिलाडी तैयार चाहेंगे.'

Advertisement
Advertisement