scorecardresearch
 

टीम इंडिया के 206वें वनडे खिलाड़ी मनीष पांडे ने बनाए बेशकीमती 71 रन

टीम इंडिया के नए नवेले वनडे क्रिकेटर मनीष पांडे नेअपने पदार्पण मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेशकीमती 71 रन बनाए.

Advertisement
X
मनीष पांडे के नाम IPL में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड है
मनीष पांडे के नाम IPL में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड है

टीम इंडिया के नए नवेले वनडे क्रिकेटर मनीष पांडे ने अपने पदार्पण मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेशकीमती 71 रन बनाए. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में 68 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद पांडे पिच पर आए. पहली ही गेंद पर दो रनों के साथ खाता खोला. इस दौरान रॉबिन उथप्पा का विकेट गिरने की वजह से टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 82 रन हो गया. टीम की हालत नाजुक थी. ऐसे में बड़े शॉट्स खेलने के लिए मशहूर पांडे संभल संभल कर खेलने लगे लेकिन खराब बॉल पर शॉट्स लगाना नहीं भूले. आउट होने से मनीष पांडे पहले चार शानदार चौके और एक छक्का जड़ा और पांचवे विकेट के लिए शतकवीर के.डी. जाधव के साथ 144 रन जोड़े.

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे टीम इंडिया की ओर से वनडे खेलने वाले 206वें क्रिकेटर बने. टीम के सीनियर साथी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मैच शुरू होने से पहले उन्हें भारतीय कैप सौंपी.

उत्तराखंड के नैनीताल में जन्मे 25 वर्षीय पांडे ने 21 मई 2009 को आईपीएल में शतक जड़कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले गये मैच में रायल चैलेंजर्स बंगलुरु की तरफ से डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए थे और इस तरह से आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.

पांडे 2008 में विराट कोहली की अगुवाई में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी थे. पांडे को चोटिल अंबाती रायडु की जगह टीम में लिया गया है. रायडु ने भी दो साल पहले हरारे में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था.

Advertisement

पांडे 2008 से ही घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और अब तक खेले गए 70 मैचों में उन्होंने 50 से अधिक की औसत से 4832 रन बनाए हैं. इसके अलावा 71 लिस्ट-ए मैचों में 2035 रन भी उनके नाम हैं.

अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में परिस्थिति के अनुसार अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी को बदलने की शानदार कला का प्रदर्शन कर मनीष पांडे ने अपनी मिडिल ऑर्डर में एक बेहतरीन विकल्प दे दिया है.

Advertisement
Advertisement