मीडिया पेशेवर मनु साहनी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी का प्रभार संभाल लिया और वह डेव रिचर्डसन के साथ काम करेंगे, जो जुलाई में विश्व कप के बाद पद छोड़ देंगे.
ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के पूर्व प्रबंध निदेशक साहनी निवर्तमान मुख्य कार्यकारी रिचर्डसन के साथ पिछले छह हफ्ते से काम कर रहे हैं, जिससे कि अधिकारी बदलने पर कोई दिक्कत नहीं आए.
JUST IN: Manu Sawhney will assume the position of ICC's Chief Executive with immediate effect.
DETAILS 👇https://t.co/bPXlozxA6y pic.twitter.com/Z7KPcFIzAT
— ICC (@ICC) April 1, 2019
पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार रिचर्डसन जुलाई तक आईसीसी के साथ रहेंगे और ब्रिटेन में विश्व कप का आयोजन देखेंगे. साहनी की नियुक्ति जनवरी में की गई थी.
वैश्विक खोज के बाद आईसीसी के बोर्ड ने साहनी की नियुक्ति को स्वीकृति दी थी. नियुक्ति की प्रक्रिया की अगुवाई आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर और नामांकन समिति ने की थी.
साहनी ने कहा, ‘डेविड से प्रभार संभालकर मैं बेहद खुश हूं, जिन्होंने पिछले सात साल में पूरी क्षमता के साथ खेल को आगे बढ़ाया. मैं भविष्य के मौकों को लेकर रोमांचित हूं और अपने सदस्यों, साझेदारों और स्टाफ के साथ साझेदारी में काम करने को लेकर उत्सुक हूं.’
साहनी 17 साल तक ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स से जुड़े रहे. उन्होंने व्यवसाय को नई बुलंदियों तक पहुंचाने और वार्षिक राजस्व को दोगुना करने का श्रेय जाता है. उनकी अगुवाई में कंपनी ने आईसीसी के साथ 2007 से 2015 के बीच वैश्विक प्रसारण साझेदारी करार भी किया.