IND vs WI: टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय छोटे ब्रेक का आनंद ले रहे हैं. इसी बीच मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर एक फनी डिबेट में शामिल हुए. इसकी शुरुआत तब हुई जब चहल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर राहुल के साथ की तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों को नाव पर बैठे देखा जा सकता है.
तस्वीर की खास बात यह थी कि दोनों दो अलग-अलग एंगल पर पोज दे रहे थे. सोशल मीडिया यूजर्स की नजरें इस ओर गईं, जिसके बाद उन्होंने मजेदार कमेंट करने शुरू कर दिए. ओपनर मयंक अग्रवाल भी कहां पीछे रहने वाले थे और उन्होंने फनी कमेंट के जरिए राहुल और चहल की टांग खिंचाई कर दी.
चहल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, 'क्या आप देख रहे हैं जो मैं देख रहा हूं.' जिस पर मयंक ने टिप्पणी करते हुए कहा, 'मैं आप दोनों को दो अलग-अलग कैमरों के सामने पोज देते हुए देखता हूं. राहुल ने भी लिखा: 'युजी आप क्या देख रहे हैं? लेग स्पिनर ने इसके बाद कुलदीप यादव का जिक्र करते हुए रिप्लाई दिया.
इसी बीच, टीम इंडिया की नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाले घरेलू सीरीज पर हैं, जिसमें तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली एकदिवसीय श्रृंखला में अपमानजनक हार के बाद भारतीय टीम नई शुरुआत करना चाहेगी.
मयंक अग्रवाल को आमतौर पर केवल टेस्ट क्रिकेट के लिए तवज्जो दी जाती है. ऐसे में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. वहीं, चहल और राहुल के पास साबित करने के लिए बेहतरीन मौका होगा. हालांकि केएल राहुल दूसरे वनडे से उपलब्ध हो पाएंगे. चयनकर्ताओं ने रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा को भी शानदार प्रदर्शन का इनाम देते हुए उन्हें टीम में जगह दी है.
नियमित कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी के बाद केएल राहुल के मध्यक्रम में लौटने की पूरी संभावना है. दूसरी ओर, प्रतिभाशाली युवा स्पिनरों के उभरने से चहल के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज काफी अहम होने जा रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चहल कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे.