scorecardresearch
 

'टेस्ट क्रिकेट का सबसे ज्यादा नुकसान WTC ने ही किया है', इस दिग्गज का अटपटा बयान

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मार्क बुचर को लगता है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) ने सबसे लंबे प्रारूप को फायदे की बजाय नुकसान ज्यादा पहुंचाया है.

Advertisement
X
Mark Butcher with English team (Getty)
Mark Butcher with English team (Getty)

'WTC has made it worse for Test cricket': इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मार्क बुचर को लगता है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) ने सबसे लंबे प्रारूप को फायदे की बजाय नुकसान ज्यादा पहुंचाया है.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज के लिए एक कमजोर टीम की घोषणा की है क्योंकि उसके शीर्ष क्रिकेटरों ने ‘SA20’ (घरेलू फ्रेंचाइजी टी20 लीग) के दूसरे सीजन में खेलने के लिए अनुबंध किया है और इन दोनों प्रतियोगिताओं की तारीखें टकरा रही हैं.

बुचर ने विजडन क्रिकेट के एक पॉडकास्ट पर कहा, ‘उन चीजों में से एक जिसने इसे और भी अपरिहार्य बना दिया है, उसे उन्होंने टेस्ट मैच क्रिकेट बचाने के प्रयास के तहत शुरू किया है और वह है विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप,’


उन्होंने कहा, ‘मुद्दा यह है कि आपकी द्विपक्षीय सीरीज को प्रशंसकों और उसमें खेल रहे दो देशों के खिलाड़ियों की कल्पना पर हावी होना होगा और फिर व्यापक क्रिकेट देखने वाले लोगों की. और इसका एकमात्र तरीका यह है कि वे प्रतिस्पर्धी हों. और यह हमेशा से ऐसा ही था.’

Advertisement

स्टीव वॉ ने की थी ICC और BCCI की आलोचना

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सहित शीर्ष क्रिकेट बोर्डों की कड़ी आलोचना की जब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में 7 ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी जिन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है.

बुचर ने कहा, ‘टेस्ट मैच श्रृंखलाएं होती थी और प्रत्येक मैच अपने आप में महत्वपूर्ण था. विचार यह है कि आप पूरी चीज को तीन साल तक विस्तारित करते हैं. मुझे लगता है कि इसे प्रासंगिक बनाए रखने के लिए जो एकमात्र प्रयास किया गया है, उसने इसे और बदतर बना दिया है.’

Live TV

Advertisement
Advertisement