India vs England T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दूसरा सेमीफाइनल मैच टीम इंडिया और इंग्लैंड के खेला जाएगा. यह मुकाबला कल (10 नवंबर) एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही इंग्लैंड टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है.
दरअसल, इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान के बाद अब तेज गेंदबाज मार्क वुड भी चोटिल हो गए हैं. ऐसे में वह सेमीफाइनल मैच में इंडिया के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. मगर रिपोर्ट्स की मानें तो मार्क वुड का खेलना बेहद मुश्किल है. यदि ऐसा होता है, तो उनकी जगह टायमल मिल्स को मौका मिल सकता है.
बीमार भी हैं इंग्लिश गेंदबाज मार्क वुड
बता दें कि मंगलवार (8 नवंबर) को इंग्लैंड टीम ने ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन किया था. इसी दौरान मार्क वुड को चोट लगी है. जबकि इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने कन्फर्म किया है कि मार्क वुड इस समय हल्के तौर पर बीमार हैं. जल्द ठीक होने की उम्मीद है. मार्क वुड ने हाल ही में चोट के बाद वापसी की थी. उन्हें एल्बो इंजरी हुई थी. ऐसे में बताया जा रहा है कि उनकी यह चोट उबर आई है.
England fretting over Mark Wood’s fitness before the India-England Semis. He did bowl a few, not full tilt, a day before the game and didn’t look all that comfortable #IndvEng pic.twitter.com/ykA778hVTl
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) November 9, 2022
इंग्लैंड टीम के लिए मार्क वुड और मलान का चोटिल होना एक बड़ा झटका है. इस वर्ल्ड कप में मार्क वुड ने 4 मैच में 9 विकेट झटके हैं. उन्होंने इस सीजन में लगातार 90 mph की रफ्तार से गेंदबाजी की है. इसके अलावा मलान ने इस सीजन में 4 मैच खेले, जिसकी तीन पारियों में 56 रन बनाए. रिपोर्ट्स की मानें तो मलान की जगह फिल साल्ट को मौका दिया जा सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-इंग्लैंड फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टायमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
रिजर्व प्लेयर: लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.