scorecardresearch
 

इस अंग्रेज खिलाड़ी की चाहत, कहा- धोनी और ब्रावो से सीखना चाहता हूं

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा कि वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और वेस्टडंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो से सीखना चाहते हैं.

Advertisement
X
मार्क वुड
मार्क वुड

Advertisement

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा कि वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और वेस्टडंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो की तरह सोच विकसित कर अगले महीने से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ‘मैच विनर’ बनना चाहते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट पर पोस्ट खबर में वुड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दबाव की परिस्थितियों का सामना और दिग्गजों के दिमाग का अध्ययन कर सीखा जा सकता है. कप्तान के रूप में धोनी से मुझे मार्गदर्शन मिलेगा और ब्रावो के साथ से मैं धीमी गेंद फेंकने की कला सीखना चाहूंगा.'

NZ को जीत नहीं दिला सके विलियमसन, लेकिन बना गए ये बड़ा रिकॉर्ड

वुड ने कहा कि आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होकर गौरवान्वित महसूस कर रहे है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना उनके लिए बेहद गर्व की बात है. आईपीएल में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा है, इसके साथ ही मैं इसकी सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक का प्रतिनिधित्व करूंगा! कौन ऐसा नहीं चाहेगा? मैं बहुत भाग्यशाली हूं और उम्मीद है कि अपनी टीम का ‘मैच विनर’ बनूंगा.’

Advertisement
Advertisement