भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबरी पर रहा. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई.
इस दौरान मैदान पर फील्डिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने रोहित और गिल से मजेदार सवाल पूछे. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स स्लेजिंग करने में माहिर होते हैं, जिससे वह विपक्षी खिलाड़ियों का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं.
भारतीय पारी के तीसरे ओवर में मिशेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे. स्टार्क की चौथी गेंद को डिफेंड करने के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से शॉर्ट लेग पर खड़े मार्नस लाबुशेन ने पूछा, 'आपका फेवरेट प्लेयर कौन है?'
इसके जवाब में शुभमन गिल ने कहा, 'आपको मैच के बाद इस सवाल का जवाब दूंगा.' गिल के इस जवाब से लाबुशेन संतुष्ट नहीं दिखे. उन्होंने कहा, 'क्या वह सचिन तेंदुलकर हैं या आपको विराट कोहली लगता है.'
.@marnus3cricket was enjoying being back under the helmet for the Aussies! #AUSvIND pic.twitter.com/GaCWPkTthl
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021
मार्नस लाबुशेन ने इसके बाद रोहित शर्मा का भी ध्यान भटकाने की कोशिश की. लाबुशेन ने रोहित शर्मा से पूछा कि आपने क्वारनटीन में क्या किया था? हालांकि, रोहित ने इस पर कोई भी जवाब नहीं दिया. यह सारी बातचीत स्टंप के माइक्रोफोन में रिकॉर्ड हो गई.
Marnus just wants to know who Gill's favourite player is! 😂 #AUSvIND pic.twitter.com/VvW7MixbQR
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 96 रन बनाए और वह ऑस्ट्रेलिया से अभी 242 रन पीछे है. स्टंप्स के समय चेतेश्वर पुजारा 9 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 5 रन पर खेल रहे थे. पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल दिख रही है और ऐसे में तीसरे दिन का खेल महत्वपूर्ण होगा.
पिछले 13 महीनों में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे रोहित अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए. गिल ने मेलबर्न की तरह यहां भी अपने इरादों और जज्बे से प्रभावित किया. उन्होंने तेज गेंदबाजों के अलावा लियोन को भी सहजता से खेला. गिल ने 100 गेंदों का सामना करके अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद कमिंस की मूव करती गेंद पर गली में कैमरन ग्रीन को कैच दे बैठे.