scorecardresearch
 

ICC Test Ranking: रूट को पछाड़ लाबुशेन पहली बार टॉप पर, विराट कोहली को बड़ा नुकसान

इसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन एक पायदान की छलांग लगाकर टॉप पर पहुंचे हैं. यह कंगारू बल्लेबाज पहली बार शीर्ष पायदान पहुंचा है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और भारतीय कप्तान विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty Images)
Virat Kohli (Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मार्नस लाबुशेन पहली बार रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे
  • तेज गेंदबाज स्टार्क को भी 4 पायदान का फायदा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को खिलाड़ियों की ताजा टेस्ट रेकिंग जारी की है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन एक पायदान की छलांग लगाकर टॉप पर पहुंचे हैं. यह कंगारू बल्लेबाज पहली बार शीर्ष पायदान पर पहुंचा है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और भारतीय कप्तान विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है.

Advertisement

जो रूट दूसरे नंबर पर फिसल गए हैं. वहीं, विराट कोहली भी एक पायदान नीचे खिसक गए और 7वें नबंर पर हैं. टॉप-10 बल्लेबाजों इन्हीं तीन खिलाड़ियों के बीच फेरबदल हुआ है. बाकी सब कुछ अपने स्थान पर हैं. रोहित शर्मा 5वें नंबर पर बरकरार हैं.

डॉन ब्रैडमैन के ग्रुप में शामिल हुए लाबुशेन

लाबुशेन ने हाल ही में एशेज में अपना पहला शतक जमाया, जिसका उन्हें फायदा मिला है. लाबुशेन ने एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में 103 और 51 रनों की पारी खेली थी. लाबुशेन बल्लेबाजों की रैंकिंग में 900 से ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाले 9वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं. इसी के साथ वे सर डॉन ब्रैडमैन, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन और स्टीव स्मिथ के ग्रुप में शामिल हो गए हैं. 

गेंदबाजों में मिशेल स्टार्क की लंबी छलांग

Advertisement

गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने लंबी छलांग लगाई है. वह 4 पायदान के फायदे के साथ टॉप-10 में आ गए हैं. स्टार्क 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, हमवतन जोश हेजलवुड एक स्थान फिसलकर 5वें नंबर पर हैं. टॉप-10 में सिर्फ एक ही भारतीय हैं. यह स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं, जो दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस टॉप पर काबिज हैं.

 

Advertisement
Advertisement