अपने इश्क को जगजाहिर कर चुके विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों सबसे चर्चित कपल बन चुके हैं. अब ताजी खबर यह है कि यह कपल अपने रिश्ते के अगले पड़ाव के लिए तैयार है. एक जाने माने अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, विराट और अनुष्का इस साल के आखिर तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
याद रहे कि विराट और अनुष्का अब खुल्लम-खुल्ला एक दूसरे से प्यार का इजहार करने में झिझकते नहीं. हाल ही
में विराट कोहली ने अनुष्का को उनकी फिल्म NH10 के लिए ट्वीट कर बधाई देते हुए 'माय लव' कहकर संबोधित किया था और जवाब में अनुष्का ने भी थैंक्यू कहते हुए 'ब्लशिंग स्माइली' भेजी थी.