ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 4 रनों से जीत के साथ वेस्टइंडीज के विजय रथ को रोक दिया. मिशेल मार्श की 75 रनों की पारी और 3 विकेट के बाद अंतिम ओवरों में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी से कंगारुओं को यह जीत मिली.
वेस्टइंडीज की टीम पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है और बुधवार को लगातार चौथा मैच जीतने के भी बेहद करीब थी. टीम को अंतिम ओवर में 11 रनों की दरकार थी, लेकिन स्टार्क ने लगातार 5 गेंदें खाली फेंकीं और फिर अंतिम गेंद पर छक्का पड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज की टीम 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 185 रन ही बना सकी.
Career-best with the bat 🏏 75 off 44
— ICC (@ICC) July 15, 2021
Career-best with the ball ☝️ 3/24 off 4.0
Player of the Match Mitchell Marsh was at the heart of @CricketAus’ victory over West Indies.https://t.co/zCt5xIblV3 | #WIvAUS pic.twitter.com/5VJLSVt7qy
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो बार बारिश के खलल के बीच 6 विकेट पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया. मार्श ने 44 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली और सीरीज में तीसरा अर्धशतक जड़ा. उन्होंने कप्तान एरॉन फिंच (53) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की.
इसके जवाब में सलामी बल्लेबाजों लेंडल सिमंस और एविन लुईस ने 4.5 ओवरों में 62 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को तूफानी शुरुआत दिलाई. कलाई के स्पिनर एडम जाम्पा ने लुईस को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा. लुईस ने 14 गेंद में 31 रन बनाए.
मार्श ने इसके बाद क्रिस गेल (01) को पवेलियन भेजकर अपना पहला विकेट हासिल किया. मार्श ने 16वें ओवर में निकोलस पूरन (16) और सिमंस (48 गेंद में 72 रन) को लगातार गेंदों पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया की जीत की राह बनाई.
वेस्टइंडीज को अंतिम दो ओवरों में 36 रनों की दरकार थी. एंड्रयू रसेल (नाबाद 24) और फाबियन एलेन (29) ने रिली मेरेडिथ के 19वें ओवर में 25 रन बटोरे. रसेल ने पहली गेंद पर छक्का मारा, जबकि इसके बाद एलेन ने लगातार तीन छक्के जड़े. एलेन अंतिम गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे.
अंतिम ओवर में अब 11 रनों की दरकार थी. स्टार्क ने रसेल को शुरुआती पांच गेंदें खाली डालकर ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की की.