क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाने वाले किवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने एक बार फिर दोहरा शतक जमा दिया है. 28 वर्षीय गुप्टिल ने 29 चौके और 11 छक्कों की मदद से केवल 176 गेदों पर 227 रन बनाए. यह प्रथम श्रेणी मैच में गुप्टिल का पहला दोहरा शतक भी है. इनके इस कारनामे की वजह से डर्बीशायर की टीम जीत की स्थिति में पहुंच गई है.
गुप्टिल इंग्लिश काउंटी में डर्बीशायर के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे हैं. यह मैच ग्लुस्टरशायर के खिलाफ खेला जा रहा है. ग्लुस्टशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 275 रन बनाए. इसके जवाब में डर्बीशायर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 511 रन बनाए. इस प्रकार उसने 236 रनों की लीड ले ली.
दूसरे दिन के खेल में 487 रन बने. इनमें से 241 रन तो अंतिम सेशन में बनाए गए. मार्टिन गुप्टिल ने लियम नॉर्वेल की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया.
ग्लुस्टरशायर के कप्तान गेरैंट जोन्स ने मैच के बाद कहा, ‘गुप्टिल की पारी अंतरराष्ट्रीय स्तर की थी. यह गुप्टिल की ही पारी थी जिसकी वजह से दूसरे बल्लेबाज खुल कर खेल सके.’
ब्रिस्टल में खेली गई गुप्टिल की पारी में पहले सौ रन बनाने से ठीक पहले ही उन्हें जीवनदान मिला. गुप्टिल 147 गेंदों पर अपने 150 रन बनाए. तब तक उन्होंने चार छक्के और 23 चौके जड़े थे. अगले 18 गेंदों में उन्होंने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 547 रन बनाने वाले किवी बल्लेबाज गुप्टिल को इसी महीने की शुरुआत में टेस्ट टीम के लिए भी बुलावा आया है.
उधर, इंग्लिश काउंटी के ही एक अन्य मैच में ससेक्स के लिए 10वें विकेट की साझेदारी का 107 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. ससेक्स के लिए 10वें विकेट के लिए 164 रन जोड़े गए. यह मैच डरहम के खिलाफ खेला जा रहा है. यह साझेदारी ससेक्स के ओलिवर रॉबिन्सन और मैथ्यू होबेन के बीच हुई.