scorecardresearch
 

एक डबल सेंचुरी के साथ गुप्टिल ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के चौथे क्वार्टर फाइनल की पहली पारी पूरी तरह से मार्टिन गुप्टिल के नाम रही. कीवी पारी की पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक क्रीज पर डटे रहे गुप्टिल ने 223 मिनट में 163 गेंदों पर 24 चौके और 11 छक्के की मदद से 237 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और बनाए.

Advertisement
X
मार्टिन गुप्टिल
मार्टिन गुप्टिल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के चौथे क्वार्टर फाइनल की पहली पारी पूरी तरह से मार्टिन गुप्टिल के नाम रही. कीवी पारी की पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक क्रीज पर डटे रहे गुप्टिल ने 223 मिनट में 163 गेंदों पर 24 चौके और 11 छक्के की मदद से नाबाद 237 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और बनाए.

Advertisement

1- गुप्टिल की पारी की रोचक बात रही कि उन्होंने कीवी पारी की पहली और आखिरी गेंद खेली. गुप्टिल ने वर्ल्ड कप की दूसरी डबल सेंचुरी जड़ी. वर्ल्ड कप की पहली डबल सेंचुरी क्रिस गेल के नाम पर जिन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप में निजी स्कोर के मामले में गुप्टिल ने गेल को पीछे छोड़ दिया.

2- न्यूजीलैंड की ओर से भी ये बेस्ट वनडे निजी स्कोर है. कोई भी कीवी बल्लेबाज आज तक वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी नहीं जड़ सका था. गुप्टिल ने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले उन्होंने 189 रनों की नाबाद पारी खेली थी जो कीवियों की ओर से सबसे ज्यादा निजी स्कोर था.

3- वर्ल्ड कप में लगातार दो सेंचुरी जड़ने वाले गुप्टिल एकमात्र कीवी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.

Advertisement

4- वर्ल्ड कप के नॉकआउट में ये किसी भी खिलाड़ी का बेस्ट निजी स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर था. गिलक्रिस्ट 2007 में श्रीलंका के खिलाफ 149 रनों की पारी खेली थी.

5- गुप्टिल ने वनडे क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी पारी भी खेली. इस मामले में वो रोहित शर्मा के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड की धरती पर ये पहली डबल सेंचुरी है.

6- वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले वह पांचवें बल्लेबाज बने. गुप्टिल से पहले भारत के रोहित शर्मा (264, 209), सचिन तेंदुलकर (200 नाबाद), वीरेंद्र सहवाग (219) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (215) ने वनडे क्रिकेट में इस मील के पत्थर को छुआ है.

7- गुप्टिल के इन रिकॉर्ड्स के अलावा वेस्टइंडीज टीम ने भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. वेस्टइंडीज बॉलिंग अटैक दुनिया का एकमात्र ऐसा बॉलिंग अटैक है जिसके खिलाफ दो बल्लेबाजों ने दोहरे शतक जड़े हैं. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही डबल सेंचुरी ठोकी थी.

8- मार्टिन गुप्टिल ने वर्ल्ड कप 2015 का सबसे बड़ा छक्का भी जड़ा. आखिरी ओवर में उन्होंने जो छक्का जड़ा वो 110 मीटर का था. गेंद स्टेडियम के छत तक चली गई थी. ये छक्का आंद्रे रसेल की गेंद पर लगा था.

Advertisement
Advertisement