scorecardresearch
 

IND VS NZ, Most Runs in T20I : टूट गया कोहली का रिकॉर्ड, अब गुप्टिल बने T-20 के सरताज, राहुल ने छोड़ा था कैच

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मार्टिन गुप्टिल ने इस मामले में विराट कोहली को पछाड़ा है.

Advertisement
X
Martin Guptill (PTI)
Martin Guptill (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी20 में विराट कोहली से आगे निकले मार्टिन गुप्टिल
  • टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने गुप्टिल
  • दक्षिण अफ्रीका सीरीज में विराट कोहली के पास आगे निकलने का मौका

Ind Vs Nz:  रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ते हुए टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए गुप्टिल को मात्र 11 रन की जरुरत थी.

Advertisement

हालांकि, भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड को शुरुआती झटका देने का मौका आया था लेकिन केएल राहुल ने लॉन्ग ऑफ पर गुप्टिल का कैच ड्रॉप कर दिया. इसी के बाद मार्टिन गुप्टिल ने टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. 

विराट कोहली के नाम टी-20 फॉर्मेट में 87 पारियों में 3227 रन दर्ज हैं, वहीं गुप्टिल को 3228 का आंकड़ा छूने में 107 पारियां लगी. औसत के मुकाबले में भी विराट कोहली कीवी ओपनिंग बल्लेबाज से काफी आगे हैं. बतौर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विराट का औसत 52.04 का है, वहीं गुप्टिल का औसत 32.49 है. 

जयपुर में हुए पहले टी-20 मैच में भी मार्टिन गुप्टिल ने 70 रनों की शानदार पारी खेली था. इस मुकाबले में भी कीवी टीम को गुप्टिल से काफी उम्मीदें थीं. विराट कोहली के लिए दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी20 सीरीज गुप्टिल से आगे निकलने का मौका होगा.

Advertisement

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टी-20 में भारतीय टीम के कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा हैं. रोहित के नाम इस फॉर्मेट में 109 पारियों में 3086 रन हैं. 

मार्टिन गुप्टिल ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. गुप्टिल ने अभी 111 टी-20 की 107 पारियों में 3248 रन बनाए हैं. मार्टिन गुप्टिल के नाम 2 सेंचुरी और 19 हाफ सेंचुरी हैं. अपने आक्रामक खेल के लिए पहचाने जाने वाले मार्टिन गुप्टिल ने इंटरनेशनल टी20 में 159 छक्के जड़े हैं. रांची टी20 में गुप्टिल 15 गेंदों में 31 रन बनाए. 

Advertisement
Advertisement