scorecardresearch
 

WC 2015: जले पर नमक, मुर्तजा पर लगा एक मैच का बैन

वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया से मिली करारी शिकस्त के बाद बांग्लादेश को अगला झटका इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने दिया. आईसीसी ने गुरुवार को बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा पर स्लो ओवर रेट के लिए एक मैच का बैन लगा दिया और 40 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया.

Advertisement
X
मशरफे मुर्तजा वर्ल्ड कप में दूसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए
मशरफे मुर्तजा वर्ल्ड कप में दूसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए

वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया से मिली करारी शिकस्त के बाद बांग्लादेश को अगला झटका इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने दिया. आईसीसी ने गुरुवार को बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा पर स्लो ओवर रेट के लिए एक मैच का बैन लगा दिया और 40 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया.

Advertisement

बांग्लादेशी टीम क्वार्टर फाइनल में भारत के हाथों 109 रनों से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. मुर्तजा दूसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए, जिससे उन पर यह बैन लगा. आईसीसी के बयान के मुताबिक, 'इलीट पैनल के मैच रेफरी रोशन महानामा ने मैच खत्म होने के बाद पाया कि बांग्लादेशी टीम निर्धारित समय में दो ओवर पीछे रह गई, जिसके लिए मुर्तजा पर यह बैन लगाया गया.' इस बैन के चलते मुर्तजा अब बांग्लादेश के अगले वनडे इंटरनेशनल मैच में नहीं खेल सकेंगे.

इससे पहले ग्रुप राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान और मैच में शामिल बाकी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया था.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement