बांग्लादेश-भारत वनडे सीरीज के दौरान सनसनी बनकर उभरे मुस्तफिजुर रहमान के इंडियन प्रीमियर लीग में जल्द ही शामिल होने की खबरें आई थी. एक भारतीय अखबार ने दावा किया था कि बांग्लादेशी कप्तानी मशरफे मुर्तजा इस सिलसिले में मुस्तफिजुर को टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास ले गए थे.
मुर्तजा ने इस दावे को हंसी में उड़ा दिया. अखबार 'आनंद बाजार पत्रिका' में आई खबर के मुताबिक, मशरफे प्रतिभाशाली युवा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को प्रोत्साहित करने के लिए धोनी के पास लेकर गए थे. अखबार में यह भी दावा किया गया है कि मशरफे ने धोनी से मुस्तफिजुर को आईपीएल में शामिल करवाने के लिए मदद के लिए कहा था.
मशरफे ने अखबार के इन दावों पर हंसते हुए कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. दूसरी बातें तो छोड़ ही दीजिए, मैं घर पर अपने बच्चों तक को समय नहीं दे पाता.' मुस्तफिजुर को आईपीएल में जगह दिलाने वाली बात पर मुशफिकुर रहीम तो नाराज ही हो गए.
उन्होंने कहा, 'मुस्तफिजुर ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की है, उसे आईपीएल में खुद ही बुलाया जाएगा. वह आईपीएल में खेलने की काबिलियत रखते हैं और वह बांग्लादेश के लिए इसी तरह खेलना जारी रखेंगे. अगर वह खुद को बेहतर रख पाता है तो वह अगले 10-15 सालों तक खेलता रह सकता है.'
इनपुटः IANS